त्यौहारी सीज़न में पहनें कटरीना कैफ के जैसे फैंसी लहंगे: Katrina Kaif Lehanga Designs
Katrina Kaif Lehanga Designs

त्यौहारी सीज़न में पहनें कटरीना कैफ के जैसे फैंसी लहंगे: Katrina Kaif Lehangas Designs:

आप यदि त्यौहार में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो कटरीना कैफ के कुछ लहंगे डिजाइंस को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Katrina Kaif Lehanga Designs: बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का फैशन सेंस कमाल का है। वह जो भी आउटफिट पहनती है उसमें बेहद हसीं लगती है। ऐसे में त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है और आप अपने लिए कपड़े खरीदने वाली होंगी। आप यदि त्यौहार में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो कटरीना कैफ के कुछ लहंगे डिजाइंस को रीक्रिएट कर सकती हैं। कटरीना के पास बेहद खूबसूरत लहंगे है जो आपके फेस्टिवल लुक में चार चांद लगा सकते हैं। आइए देखें कटरीना कैफ के कुछ लहंगा लुक्स।

Also read: लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन:

कटरीना कैफ ने पिंक अनीता डोंगरे लहंगा पहना है। अभिनेत्री ने इसे पिंक डीप यू नेक स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पहना है, जिसके गले और ओवरऑल पर खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है। एक्ट्रेस ने आउटफिट से मैचिंग नेट दुपट्टा भी पहना है। उन्होंने स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और माथे पर बिंदी लगाई थी। उन्होंने कुंदन जड़े झुमकों और चूड़ियों के साथ आउटफिट स्टाइल किया है, जिससे उनके पूरे आउटफिट को एक बहुत ही क्लासी लुक मिला है।

कटरीना ने सब्यसाची का ऑफ-व्हाइट फ्लोरल लहंगा पहना है। लहंगे की चोली में प्लंजिंग नेकलाइन है और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। स्मोकी आईज, बोल्ड ब्रो, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और ढेर सारे हाइलाइटर के साथ उनका मेकअप बेहतरीन लग रहा है। उन्होंने इसे गोल्डन हील्स और चांदबाली के साथ पेयर किया है।

कटरीना कैफ का लाल फ्लोरल प्रिंट वाला सब्यसाची लहंगा त्यौहारी सीज़न के लिए परफेक्ट है। लहंगे के ब्लाउज़ में राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स की डिटेलिंग है। लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने पन्ना मेड ड्रापडाउन इयरिंग्स पहने है और कटरीना ने न्यूड टोन मेकअप के साथ ग्लिटरी आइशैडो, बेसिक आईलाइनर, पिंक लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक लुक देते हुए खुला रखा था, जो देखने में बहुत प्यारा लग रहा है।

कटरीना ने सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन ब्राउन फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को पहना है। स्कर्ट को उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था जिसमें नेकलाइन पर जरी एंब्रॉयडरी थी। इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट दुपट्टा कैरी किया है। कैटरीना ने अपने खुले स्ट्रेट बालों, माथे पर बिंदी और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ-साथ ग्लॉसी मेकअप से लुक कंप्लीट किया था।

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले सुर्ख लाल लहंगे में कटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने स्कर्ट के साथ राउंड नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। उनकी लाल चुनरी पर जरी, गोटा और सितारा का बेहद बारीक काम किया गया था, जो लुक को रॉयल टच दे रहा था। उन्होंने गोल्डन चेन और सिल्वर स्टड ईयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...