इंग्लिश से हिंदी में धमाकेदार फिल्म देने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ पिछले15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है। अब तक कटरीना ने कई सुपरहिट फिल्में है।
आज भी कटरीना टॉप3 एक्ट्रेस में शामिल है। कटरीना अपनी खूबसूरती के साथ ही साथ अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती है। आपको बता दे, एक सफल मॉडलिंग कैरियर के बाद 2003 में कैटरीना ने पहली फ़िल्म बूम के असफल होने के साथ अपने अभिनय से लोगों दीवाना बना दिया था।
जिसके बाद कटरीना ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी। वहीं कटरीना का जन्म कैटरीना कैफ का जन्म16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था।

उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ, तथा उनकी मां का नाम सुजैन है। उनकी तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें हैं और एक बड़ा भाई भी है। कटरीना फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। अभी वह अपने लग्जरी फ्लैट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। आज हम आपको कटरीना के घर की लग्जरी फ्लैट के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दे, कटरीना कैफ पिछले 17 सालों से मुंबई में रह रही है। वह एक फिल्म के लिए कई करोड़ रुपए चार्ज करती है। लेकिन अब तक भी कटरीना ने मुंबई में घर नहीं ख़रीदा है। वह रेंट पर रहती है। कटरीना अभी मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहती है।

उनका फ्लैट काफी ज्यादा लग्जरी है। उनका फ्लैट मौर्य हाऊस नाम की बिल्डिंग में है। कटरीना के साथ उनकी बहन भी यही इसी फ्लैट में रहती है। उनका फ्लैट दिखने में काफी ज्यादा शानदार है। उनके घरब में एक घुमावदार सीढ़ियां भी है। वह कभी भी पार्टी या कहीं जाती है तो इन सीढ़ियों के पास खड़े होकर तस्वीरें खिचवाती है। कटरीना का घर बोहो डिजाइन में सजा है।
आपको बता दे, लॉकडाउन के चलते कटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने घर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। इन तस्वीरों और वीडियो में आप कटरीना का घर देख सकते है। लॉकडाउन के चलते कटरीना ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को काफी इंस्पायर्ड किया था। इस वीडियो में कटरीना बर्तन मांजते दिखाई दे रही है।

आपको बता दे, कटरीना का पूरा घर अच्छे से डिज़ाइन किया हुआ है। कटरीना के घर में उनका लिविंग रूम काफी बड़ा और हवादार है। उनके घर के फर्नीचर एंटीक डिजाइन के हैं।
कटरीना के पूरे घर में वूडन फ्लोरिंग है। साथ ही उनके घर में बुक का एक रूम अलग से दिया गया है। कटरीना को बुक पढ़ने का काफी ज्यादा शोक है। उनके घर की दीवारों से झांकती ईटें उनके घर को यूरोपियन लुक देती हैं। कटरीना ने अपने घर में कई तरह की फोटो फ्रेम लगा रखी है। कटरीना की सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये है कि वह अक्सर बाथरूम में बुक रीडिंग करती हैं।

वहीं अब अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो कटरीना ने अब तक नमस्ते लंदन, पार्टनर, रेस, सिंह इज किंग, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, राजनीति, अजब प्रेम की गजब कहानी, भारत, समेत कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी हैं।
इसके अलावा कटरीना का काफी समय से विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा था।उनका अफेयर काफी ज्यादा चर्चा में रहा है। अपने पिछले रिश्तों की तरह कैट इस बार भी दोस्ती का नाम दे रही हैं।यह भी पढ़े
