Bobby Deol will play Lord Ram role in Delhi famous Luv Kush Ramlila will do Ravan dahan on Dussehra
Bobby Deol will play Lord Ram role in Delhi famous Luv Kush Ramlila will do Ravan dahan on Dussehra

Overview: दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में बॉबी देओल बनेंगे राम

इस साल दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में बॉबी देओल राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। बॉबी के फैंस इससे काफी खुश हैं।

Bobby Deol will play Lord Ram role in Luv Kush Ramlila: इस साल दिल्ली की ऐतिहासिक लव कुश रामलीला में तो सचमुच चार चांद लगने वाले हैं। दशहरा के इस भव्य उत्सव में इस बार एक सिनेमाई तड़का लगने वाला है। इसका कारण हैं बॉलीवुड के चहेते स्टार, बॉबी देओल। इस साल दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में बॉबी देओल राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। 

लॉर्ड बॉबी बने राम

‘लॉर्ड बॉबी’ के नाम से मशहूर अभिनेता बॉबी देओल दशहरा के दिन, 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक लाल किला मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनने जा रहे हैं। लव कुश रामलीला समिति ने खुद उन्हें यह प्रतिष्ठित न्योता भेजा है। बॉबी देओल इस भव्य परंपरा का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर आयोजकों के साथ एक वीडियो साझा करते हुए खुद इस खबर की पुष्टि की। वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को दशहरे पर मिलने का बुलावा भी भेजा, “दिल्ली की रामलीला में इस बार मैं भी शामिल होने आ रहा हूं… तो मिलते हैं दशहरे पर।”

समिति ने किया बॉबी देओल को आमंत्रित

समिति के अध्यक्ष, अर्जुन कुमार, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बॉबी देओल की भागीदारी से इस साल का दशहरा उत्सव और भी ज्यादा शानदार और यादगार बन जाएगा, क्योंकि उनके आने से इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगेगा।

भीड़ का रिकॉर्ड टूटने ही है उम्मीद

हर साल लाखों लोग इस आइकॉनिक इवेंट को देखने के लिए लाल किला पहुंचते हैं, लेकिन इस बार बॉबी देओल की उपस्थिति से भीड़ का रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है। आयोजकों का मानना है कि ‘लॉर्ड बॉबी’ के हाथों रावण के पुतले का सांकेतिक दहन एक अतिरिक्त सिनेमाई आकर्षण पैदा करेगा, जो दर्शकों के अनुभव को और भी ज्यादा मजेदार बना देगा। यह वाकई में बुराई पर अच्छाई की जीत का एक भव्य और यादगार गवाह बनने वाला क्षण होगा।

विवादों के बीच पूनम पांडे बनीं मंदोदरी

इस रामलीला की कहानी में एक और दिलचस्प किरदार है जिसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, वो है मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे। लव कुश रामलीला समिति, लंबे समय से मुंबई के फिल्म कलाकारों को रामलीला की प्रमुख भूमिकाओं में शामिल करती रही है। समिति ने इस बार पूनम पांडे को रावण की पत्नी ‘मंदोदरी’ की भूमिका के लिए चुना है। मजे की बात यह है कि पूनम पांडे खुद इस भूमिका के लिए समिति के संपर्क में आई थीं।

पूनम पांडे के कारण खड़ा हुआ था विवाद

हालांकि, उनकी इस कास्टिंग ने काफी विवादों को जन्म दिया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित कई राजनीतिक और धार्मिक समूहों ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। आलोचनाओं का तूफान खड़ा होने के बावजूद, रामलीला के आयोजक अपने फैसले पर अडिग हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि पूनम पांडे को उनकी भूमिका से हटाया नहीं जाएगा। अब मंच पर पूनम पांडे अभिनेता आर्य बब्बर के साथ एक्टिंग करती दिखेंगी।

पौराणिक कथा के साथ आधुनिकता का संगम

लाल किले की लव कुश रामलीला देश की सबसे प्रतिष्ठित रामलीलाओं में से एक है। यह पौराणिक कथाओं की गहराई को आधुनिक भव्यता के साथ मिलाकर एक ऐसा अद्भुत अनुभव प्रस्तुत करती है, जिसे देखने के लिए दिल्ली के साथ-साथ दूर-दराज से भी दर्शक भारी संख्या में पहुंचते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...