Summary: राघव जुयाल का खुलासा: क्यों कैमरे के सामने नहीं मुस्कुराते आर्यन खान
आर्यन खान जल्द ही अपने निर्देशन डेब्यू ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ पर्दे पर आ रहे हैं। राघव जुयाल ने बताया कि कैमरे के सामने न मुस्कुराना उनका स्टाइल है, जो फैंस और लड़कियों को भी बेहद पसंद आता है।
Raghav Juyal on Aryan Khan: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही अपने पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (Ba***ds of Bollywood) के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह शो अपनी रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस में इसे देखने को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है।
हालांकि, आर्यन को लेकर एक बात हमेशा चर्चा में रहती है। वह कैमरे के सामने बहुत कम ही मुस्कुराते हैं। अक्सर उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ में उन्हें सीरियस या एटीट्यूड में देखा गया है। अब शो में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर राघव जुयाल ने इस राज़ से पर्दा उठाया है और आर्यन के बिहेवियर के बारे में दिलचस्प बातें बताई हैं।
कैमरे के सामने मुस्कुराने का डर है आर्यन को : राघव जुयाल
राघव जुयाल ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आर्यन कैमरे के सामने कभी मुस्कुराते नहीं हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “आर्यन को कैमरे के सामने स्माइल करने से फोबिया है। उन्हें एटीट्यूड में रहना बहुत पसंद है। कैमरे के सामने वह हमेशा सीरियस रहते हैं, लेकिन ऑफ कैमरा वह काफी मज़ाकिया और चाइल्डलाइक एनर्जी वाले इंसान हैं। हमारे साथ वह मस्ती भी करते हैं, चेहरे पर अजीब-अजीब एक्सप्रेशन भी बनाते हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है, वह तुरंत सीरियस हो जाते हैं।”
एक दिन मैं जरूर उन्हें कैमरे के सामने हंसाऊंगा
राघव ने आगे हंसते हुए कहा, “मैंने आर्यन से वादा किया है कि एक दिन मैं जरूर उन्हें कैमरे के सामने हंसाऊंगा। लेकिन वह कहते हैं, ‘नहीं भाई, ऐसा मत करना’। हर बार जब हम मिलते हैं, मैं उन्हें चिढ़ाते हुए कहता हूं, एक दिन मैं तुम्हें पक्का हंसाऊंगा।”
लड़कियों को भी पसंद है आर्यन का सीरियस एटीट्यूड
राघव ने बताया कि आर्यन का यह सीरियस लुक न केवल उन्हें पसंद है बल्कि लड़कियों को भी बहुत अच्छा लगता है। “कैमरे के सामने उनका स्माइल न करना एक तरह का उनका स्टाइल है। उनका यह एटीट्यूड लड़कियों को बहुत कूल और डैशिंग लगता है।” इस बातचीत के दौरान शो के लीड एक्टर लक्ष्य लालवानी भी मौजूद थे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर कभी आर्यन कैमरे के सामने हंस भी देंगे, तो वह तस्वीरें कभी बाहर नहीं आएंगी।
कभी-कभार दिखी आर्यन की मुस्कान
हालांकि आर्यन को मुस्कुराते हुए देखना मुश्किल है, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वह मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो दिलजीत दोसांझ के साथ उनके कोलैबोरेशन का था, जिसमें गाना ‘तेनु की पता’ रिकॉर्ड करते समय आर्यन की एक झलक देखने को मिली। इस गाने के साथ ही आर्यन ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत भी की है।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’: आर्यन का निर्देशन डेब्यू
आर्यन खान का यह पहला प्रोजेक्ट एक सटायर सीरीज है, जो बॉलीवुड के अंदरूनी किस्सों पर आधारित है। इस शो को आर्यन ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।
सीरीज में लक्ष्य लालवानी मुख्य किरदार में हैं और उनके सबसे अच्छे दोस्त का रोल राघव जुयाल निभा रहे हैं। इनके अलावा शो में बॉबी देओल, सहर बंबा, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, अन्या सिंह, राजत बेदी और मनीष चौधरी जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
बॉलीवुड के बड़े सितारों के स्पेशल कैमियो
इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कैमियो करते हुए नज़र आएंगे। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, करण जौहर और रैपर बादशाह जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
रिलीज़ डेट और एपिसोड्स
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक छह एपिसोड की वेब सीरीज है। यह 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
