Modular Kitchen Tips
Modular Kitchen Tips

Overview:मॉड्यूलर किचन बनवाते समय 10 ऐसी बातों को ध्यान में रखें, नही तो पैसे की पूरी बर्बादी

अगर आपकी किचन भी बनने जा रही है तो आप भी ध्यान रखें कि आजकल के ट्रेंड को फॉलो करने की बजाए अपनी जरूरत को समझें। उसी को ध्यान में रखते हुए किचन बनवाएं। क्योंकि मॉड्यूलर किचन के चक्कर में कही आप किचन को सही से इस्तेमाल भी न कर पाएं और पैसों की बर्बादी हो सो अलग। 

Modular Kitchen Tips: आजकल किचन का मॉड्यूलर होना एक ट्रेंड की तरह है ज्यादातर घरों में यही ट्रेंड फॉलो किया जाता है। लेकिन जरूरी नहीं है कि जो ट्रेंड चल रहा है उसी के पीछे भागा जाए। किचन में हमेशा इस तरह का इंटीरियर करवाना चाहिए जिससे आपको स्पेस मिलें और साफ सफाई भी सही तरह से हो सके। क्योंकि किचन ऐसी जगह है जहां हाउसवाइफ का आधे से ज्यादा दिन बीतता है साथ ही किचन में इतना अधिक सामान होता है कि यदि किचन सही से नहीं बनी है तो आपके लिए यह एक मुसीबत की तरह बन जाता है।

Modular Kitchen Tips
Overdecoration and heavy themes

आजकल आपने देखा होगा कि किचन को बेहद अट्रैक्टिव बनाने के चक्कर में बहुत सारे रंग,पैटर्न या एक्सपेरिमेंटल डिजाइन कर देते है जिससे अव्यवस्थित नजर आती है। जगह जगह गिलास का काम जो थोड़े दिन में ही गंदे नजर आते है।
समाधान
जरूरी है कि आप किचन को सिंपल लुक दे जिससे आपकी किचन एक बार साफ होने पर भी जल्दी गंदी भी नजर नहीं आए। और बहुत अव्यवस्थित या भारी भरकम सी नजर नहीं आए।

यदि आपके कैबिनेट और काउंटर टाॅप को सही तरह से नहीं इंस्टॉल किया गया तो ये आपके लिए बेहद दिक्कत बन जाएगी। क्योंकि कैबिनेट में सबसे ज्यादा सामान रखा जाता है। और काउंटर टॉप पर आपकी गैस के अलावा बहुत सा सामान होता है जिन्हे देखकर रखना होता है। इससे आप चीजों का उपयोग सही से नहीं कर पाएंगे साथ ही किचन की लुक भी खराब हो जाएगी।
समाधान
जरूरी है कि किचन बनते हुए आपको यह ध्यान रखना है कि किस तरह से इंस्टाॅलेशन की जा रही है। जैसे कि स्लैप इतनी चैड़ी होनी चाहिए कि आप जब गैस का स्टोव  रखें तो टाइल्स और गैस में थोड़ा गैप हो जिससे कोई भी बड़ा बर्तन रखने में दिक्कत नहीं हों। अगर आप पहले इसे देख लेते है तो आपको भविष्य में दिक्कत नहीं होगी।

अक्सर देखने में होता है कि मॉड्यूलर किचन के चक्कर में बहुत ज्यादा ओपन शेल्फ दे देते है क्योंकि ये देखने में काफी ट्रेंडी लगते है लेकिन इनमें धूल, तेल और ग्रीस जल्दी जम जाती है। सफाई रखना मुश्किल और समय बर्बाद करने वाला काम है।
समाधान
जरूरी है कि आप ट्रेंड के चक्कर में अपनी किचन में ऐसा कार्य नहीं करवाएं जो आपके लिए सिरदर्द बन जाएं क्योंकि आप इन्हे जितना मर्जी रोज साफ भी कर लेंगी तब भी ये बार बार गंदे हो जाएंगे।

जब किचन बन रही हो तो ध्यान दे कि किचन केबिनेट में इस्तेमाल होने वाला मटीरियल अच्छी क्वालिटी का हो क्योंकि अगर क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो रोजमर्रा के उपयोग से गर्मी और नमी से इंटीरियर जल्दी खराब हो जाएगा। हल्का बोर्ड अगर अलमारियों में लगा दिया तो ज्यादा दिन चल नहीं पाएगा। इसलिए मजबूत और टिकाऊ बोर्ड ही इस्तेमाल किया जाए।
समाधान
हमेशा ध्यान रखें कि अच्छी क्वालिटी का मटीरियल सालो साल चलता है तो किचन में टाॅप
ब्रांड का मटीरियल ही इस्तेमाल करवाएं। क्योंकि जब आप एक ब्रांडेड बोर्ड का इस्तेमाल किचन में करवाते है तो किचन का मटीरियल एवरग्रीन बन जाता है जल्दी से खराब नहीं होता है।

अक्सर लोग मॉड्यूलर किचन इसलिए बनवा रहे है जिससे उन्हे लगता है कि सामान रखने का ज्यादा स्पेस मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इसमे भी तरीके से किचन को बनवाना जरूरी है अगर आपने गलत प्लानिंग और डिजाइनिंग के किचन बनवा ली तो इससे जगह ज्यादा बर्बाद होती है।
समाधान
सबसे पहले किचन को बनवाते समय आप ध्यान दें कि कहां आपको क्या चीज रखनी है उसके हिसाब से ही कैबिनेट,शेल्फ और ड्रॉअर को कस्टमाइज्ड करवाए। पुल-आउट कैबिनेट, टॉल यूनिट्स और कॉर्नर यूनिट्स शामिल करें ताकि हर इंच जगह का इस्तेमाल हो।

अक्सर मॉड्यूलर किचन में बहुत ज्यादा ड्रॉर में बहुत ज्यादा बास्केट लगा देते है जबकि इतनी ज्यादा बास्केट की आवश्यकता नहीं होती है साथ ही घटिया क्वालिटी की चैनल जो जिन पर बास्केट चलती है आए दिन खराब होती रहती है। ऐसे में बास्केट में सामान रखना भी बेहद मुश्किल हो जाता है।
समाधान
आप पहले अपनी किचन में यह निश्चित कर लें कि कहां आपको बास्केट की आवश्यकता पड़ेगी वहीं आप उतनी ही बास्केट को लगवाएं। साथ ही बास्केट और उनके साथ लगने वाली चैनल पर खासा ध्यान दें। ये अच्छी क्वालिटी की लें जिससे इनमे जंक भी नहीं लगे और सालो साल खराब भी न हो।

जब मॉड्यूलर किचन बनती है तो हम उस समय ध्यान नहीं देते है कि हमें कहां क्या चीज रखनी है। किचन बनाने वाले अपने हिसाब से ड्रॉर या पार्टीशन कर देते है। जिससे जब आपको बड़ा सामान रखना हो तो वह आ नहीं पाता है। तो किचन से बाहर कहीं और आपको उन सामान को रखना पड़ता है।
समाधान
ऐसे में जरूरी है कि आप किचन में जब पार्टीशन डाले जा रहे हो तो अपने सामने पार्टीशन डलवाए। जिससे आपको पता होगा कि कहां आपको बड़ा सामान रखना है और कहां छोटा सामान। साथ ही गिलास या फिर प्लेटस की कितनी ड्रॉर की आवश्यकता है। उसी के हिसाब से किचन को इंस्टॅाल करवाएं।

मॉड्यूलर किचन अक्सर पानी के पड़ने से जल्द ही खराब हो जाती है। इसका कारण सिंक,डिशवाॅशर और अन्य स्रोतों से पानी ज्यादा इस्तेमाल होता है। लेकिन इन्हे सही जगह नहीं लगाने से लीकेज की समस्या सामने आने लगती है। और ऐसे में लकड़ी गिली रहने से खराब होने के साथ उनमे फफूंदी होना आरम हो जाती है।
समाधान
जरूरी है कि माॅडुलर किचन बनवाते समय पानी के सभी स्रोतों का ध्यान रखा जाए कही माॅडुलर किचन के चक्कर में पूरी किचन का ही खराब न हो जाएग। इसलिए उन्हे सही जगह फिट होना आवश्यक है। जिससे लीकेज न हो।

मॉड्यूलर किचन की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि सफाई करना बेहद मुश्किल होता है जिससे उनमे कोकराॅच हो जाते है। और आपको परेशानी होने लगती है। क्योंकि साफ सफाई तो हो नहीं पाती है। क्योंकि मॉड्यूलर किचन की सतहें और स्ट्रक्चर ऐसे होते हैं जहाँ पहुँच पाना मुश्किल होता है। इससे गंदगी और चिकनाई जम सकती है जो लुक और हाइजीन दोनों को बिगाड़ देती है।
समाधान
ऐसे में सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि किचन के पार्टीशन और उसके आस पास की सतह में टाइल्स लगवा ले पूरा स्ट्क्चर पत्थर का होना चाहिए और उसी पर ड्रॉर चलवाएं साथ ही लकड़ी का काम करवाएं। आरम्भ में ही ध्यान दें कि ड्रॉर निकलने वाली होनी चाहिए जिससे आप अच्छी तरह से नियमित रूप से किचन को साफ कर पाएं। और जब नीचे टाइल्स लगी होगी तो आप उन्हे अच्छी तरह धो भी सकेगी।

किचन को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देने के लिए फैंसी लाइटस का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन उन्हे रखरखाव और मेनटेनस उतनी ही अधिक बढ़ जाती है। जिससे बार बार किचन में आए दिन चीजें खराब होती दिखती है।
समाधान
ऐसे में जरूरी है कि आप ट्रेंड और किचन को अट्रैक्टिव दिखाने के चक्कर में ऐसी लाइटस का इस्तेमाल किचन में नहीं करवाएं। क्योंकि इससे पैसा ही बर्बाद हो रहा है। किचन में सिर्फ तेज रोशनी वाली सिंपल सी लाइट की आवश्यकता होती है। जिससे पूरी किचन में काम करते समय आपको दिक्कत न हो।