Maggi Lovers Treks:
Maggi Lovers Treks:

Overview: भारत के उत्तर से दक्षिण तक ऐसे 7 बेहतरीन ट्रेकिंग डेस्टिनेशन, जो मैगी लवर्स के लिए भी परफेक्ट हैं

चाहे आप हिमाचल के बर्फीले पहाड़ों में हों या केरल के हरे-भरे जंगलों में, ट्रेकिंग का मज़ा बिना मैगी अधूरा लगता है। ये 7 ट्रेक न सिर्फ नेचर और एडवेंचर का भरपूर अनुभव कराते हैं, बल्कि बीच सफ़र में मैगी का स्वाद इन्हें और भी यादगार बना देता है।

Maggi Lovers Treks: भारत की पहाड़ियाँ ट्रेकिंग लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं। लेकिन इन सफ़रों की सबसे प्यारी याद होती है – किसी छोटे से ढाबे पर बैठकर दोस्तों के साथ मैगी खाना। चाहे हिमाचल की ठंडी वादियाँ हों या केरल के हरियाले जंगल, हर जगह ट्रेकर्स के लिए ये इंस्टेंट नूडल्स एक एनर्जी बूस्टर और दिल को सुकून देने वाला कॉम्बो बन जाती है। तो चलिए शुरू करते हैं ये लिस्ट ऑफ 7 बेस्ट ट्रेक्स जहाँ मैगी का मज़ा सफ़र को और खास बना देता है।

त्रिउंड ट्रेक, हिमाचल प्रदेश

धौलाधार की पहाड़ियों में बसा त्रिउंड ट्रेक हर ट्रेकर का ड्रीम होता है। पहाड़ की चढ़ाई थोड़ी थकाने वाली जरूर है, लेकिन टॉप पर मिलती गरमागरम मैगी सारी थकान उतार देती है। मैगी और बर्फ से ढके चोटियों का कॉम्बिनेशन – सच मानिए, इससे बेहतर ट्रीट नहीं।

केदारकांथा ट्रेक, उत्तराखंड

सर्दियों में बर्फ के बीच ट्रेकिंग का असली मज़ा केदारकांथा ट्रेक पर मिलता है। यहाँ कई जगह छोटे ढाबों पर मैगी और चाय मिल जाती है, जो ठंडी हवाओं में एकदम जादू की तरह असर करती है।

संडकफू ट्रेक, पश्चिम बंगाल

“ट्रेकर्स पैराडाइज़” कहलाने वाला संडकफू, दुनिया की चार सबसे ऊँची चोटियों के नज़ारे दिखाता है। लेकिन जब इन्हीं नज़ारों के बीच गर्मागर्म मैगी का स्वाद जुड़ जाए, तो ट्रेक की यादें और भी गहरी हो जाती हैं।

राजमाची ट्रेक, महाराष्ट्र

मॉन्सून के दिनों में राजमाची किला ट्रेक पर निकलना और हरे-भरे जंगलों के बीच बारिश में भीगी मैगी खाना – ये अनुभव लाइफटाइम मेमोरीज़ में शामिल हो जाता है।

नागटिब्बा ट्रेक, उत्तराखंड

देहरादून के पास स्थित नागटिब्बा ट्रेक एक आसान और वीकेंड फ्रेंडली ट्रेक है। रास्ते में छोटे ढाबे आपको गर्म चाय और मैगी परोसते हैं। पहाड़ और ये इंस्टेंट नूडल्स – दोनों ही दिल जीत लेते हैं।

चेम्ब्रा पीक ट्रेक, केरल

केरल की वायनाड पहाड़ियों में स्थित चेम्ब्रा पीक सिर्फ अपने “हार्ट-शेप लेक” के लिए नहीं, बल्कि रास्ते में मिलने वाली स्टीमी मैगी के लिए भी खास है। घने जंगलों और चाय बागानों के बीच ये ट्रेक साउथ इंडिया का बेस्ट मैगी स्पॉट कहा जा सकता है।

तवांग ट्रेक, अरुणाचल प्रदेश

उत्तर-पूर्व की वादियों में बसा तवांग ट्रेक रोमांच से भरा है। यहाँ के लोकल ढाबों में मिलने वाली हल्की मसालेदार मैगी ठंडी हवाओं के बीच एकदम कम्फर्ट फूड का काम करती है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...