Allu Arjun refused to show his face to CISF staff at Mumbai airport fans said You will have to bow down here
Allu Arjun refused to show his face to CISF staff at Mumbai airport fans said You will have to bow down here

Overview: मुंबई एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन ने CISF स्टाफ को चेहरा दिखाने से किया इनकार

'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

Allu Arjun Viral Video at Mumbai Airport: ‘पुष्पा’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन को एक CISF कर्मी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर Reddit पर वायरल हो गई है, जहां यूजर्स एक्टर के रवैये से नाखुश दिखाई दिए। 

एयरपोर्ट पर क्या हुआ?

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब अल्लू अर्जुन मुंबई एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर पहुंचे। वीडियो में अल्लू अर्जुन एक सफेद टी-शर्ट और काले ट्रैकसूट में दिख रहे हैं। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान, उन्होंने अपना आईडी प्रूफ सिक्योरिटी गार्ड को दिखाया। इसके बाद, सुरक्षाकर्मी ने उनसे उनका चेहरा दिखाने को कहा, जिसके लिए उन्हें अपना मास्क और चश्मा हटाना था। हालांकि, अल्लू अर्जुन अपना चेहरा दिखाने से हिचकिचा रहे थे। काफी कहने के बाद भी उन्होंने काफी देर तक मास्क और चश्मा नहीं हटाया। 

सुरक्षाकर्मियों से की अल्लू अर्जुन ने बहस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन और उनके साथ मौजूद उनकी टीम का एक सदस्य सुरक्षाकर्मी से कुछ देर तक बातचीत करते रहे। उनके बीच कुछ देर बहस के बाद, अल्लू अर्जुन ने अपना चश्मा उतारा और फिर अपना मास्क भी तेजी से हटाकर चेहरा दिखाया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने फिर से मास्क पहन लिया और उन्हें अंदर जाने दिया गया। यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड में हुई, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया।

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

यह वीडियो Reddit पर शेयर होते ही, इंटरनेट यूजर्स ने अल्लू अर्जुन की इस हरकत पर अपनी नाराजगी जाहिर की। लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें ‘सेफ्टी प्रोटोकॉल’ का पालन करने में इतना संकोच क्यों हुआ। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “अपना पूरा चेहरा दिखाओ यार, इतना अहंकार क्यों? दुख की बात है कि ये लोग बेवकूफ फैंस के कारण खुद को भगवान समझते हैं और नियमों का पालन करने की परवाह नहीं करते।”

दूसरे यूजर ने कहा, “CISF के जवान को अपना काम करने का पूरा अधिकार है।” कई यूजर्स ने तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के मशहूर डायलॉग “झुकेगा नहीं” का मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने लिखा, “पुष्पा झुक गया लोल।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “इधर झुकना पड़ेगा।”

अल्लू अर्जुन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

फिलहाल, अल्लू अर्जुन अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी लास्ट फिल्म ‘पुष्पा 2’ है, जिसके बाद वह एटली की फिल्म AA22xA6 में दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के 2026 या 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।

video credit- @pragativadi

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...