disadvantages of over washing face during monsoon
disadvantages of over washing face during monsoon

Overview: बारिश के मौसम में चेहरे को बार-बार धोना आपकी स्किन को बिगाड़ सकता है

मानसून में बार-बार चेहरा धोना एक आदत सी बन जाती है, लेकिन ये आदत आपकी स्किन की सेहत बिगाड़ सकती है। अगर ऊपर बताए गए संकेत आपकी स्किन में दिख रहे हैं, तो समय रहते फेसवॉश की फ्रीक्वेंसी कम करें और स्किन को नेचुरल तरीके से सांस लेने दें।

Disadvantages Of Over Washing Face During Monsoon: मानसून का मौसम आते ही चिपचिपाहट, पसीना और ऑयली स्किन आम परेशानी बन जाती है। ऐसे में हम में से कई लोग दिन में कई बार चेहरा धोने लगते हैं, ताकि स्किन फ्रेश और साफ महसूस हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा फेसवॉश करना आपकी स्किन की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? जी हां, ओवरवॉशिंग से स्किन का नेचुरल ऑइल खत्म हो जाता है, जिससे ड्रायनेस, रैशेज़ और पिंपल्स जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं वो संकेत जो बताते हैं कि आप शायद जरूरत से ज़्यादा चेहरा धो रही हैं।

स्किन का रूखा और खिंचाव वाला महसूस होना

अगर फेस वॉश करने के कुछ ही देर बाद आपकी स्किन खिंची-खिंची सी लगे या रुखी महसूस हो, तो ये साफ संकेत है कि आपने स्किन से उसका नेचुरल मॉइस्चर छीन लिया है।

स्किन पर बार-बार रेडनेस या जलन होना

Disadvantages Of Over Washing Face-redness on skin due to over washing during monsoon
redness on skin due to over washing during monsoon

अत्यधिक फेसवॉश करने से स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर कमजोर हो जाती है, जिससे हल्की-सी धूप या हवा में भी रेडनेस और जलन हो सकती है।

पिंपल्स या एक्ने बढ़ना

लगातार मुंह धोने से स्किन खुद को बैलेंस करने के लिए ज़्यादा ऑयल प्रोड्यूस करने लगती है, जिससे पोर्स क्लॉग होकर पिंपल्स बढ़ सकते हैं।

स्किन पर छोटे-छोटे रैशेज़ या इरिटेशन होना

बार-बार फेसवॉश करने से स्किन संवेदनशील हो सकती है, और उसमें छोटे दाने या रैशेज़ होने लगते हैं जो सामान्य स्किन प्रॉब्लम्स नहीं होतीं।

फेसवॉश के बाद भी स्किन डल दिखना

अगर बार-बार चेहरा धोने के बावजूद स्किन में फ्रेशनेस नहीं दिखती, तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी स्किन नेचुरल ग्लो खो रही है।

स्किन जल्दी-जल्दी ऑयली हो जाना

ओवरवॉशिंग से स्किन की ऑयल बैलेंस गड़बड़ा जाती है और फिर वो ज़्यादा सीबम प्रोड्यूस करने लगती है, जिससे स्किन जल्दी ऑयली दिखती है।

मेकअप जल्दी उतर जाना या चिपकना

स्किन अगर ड्राय या बहुत ऑयली हो जाए, तो उस पर मेकअप टिकता नहीं है। ओवरवॉशिंग इसकी एक अहम वजह हो सकती है।

स्किन पर पपड़ी या फ्लेकी टेक्सचर दिखना

चेहरे पर अगर हल्की-सी पपड़ी या स्किन उतरती हुई लगे, तो ये साफ संकेत है कि स्किन ओवरक्लीनिंग के कारण डिहाइड्रेट हो चुकी है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...