Overview: राधिक़ा यादव मर्डर केस पर ऋचा चड्ढा ने जताया गुस्सा
गुरुग्राम में पिता ने इंस्टाग्राम रील्स से नाराज़ होकर स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर बेटी राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी। ऋचा चड्ढा ने पिता को 'लूज़र' कहा।
Radhika Yadav Murder Case: 10 जुलाई 2025 को हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका के पिता उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी और इंस्टाग्राम पर रील बनाने की आदत से परेशान थे। इस झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली।
बताया जा रहा है कि दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका पर कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से 3 गोलियां उसे लग गईं। गंभीर रूप से घायल होने के कारण राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं और राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थीं। उनकी मौत ने ना सिर्फ खेल जगत बल्कि पूरे समाज को दुख और गुस्से में डाल दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का बयान
इस दर्दनाक घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखने वाली ऋचा ने इस बार भी चुप्पी नहीं साधी। उन्होंने इस मामले में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जो बाप अपनी बेटी की आज़ादी से इतना परेशान था कि उसकी जान ले ली, वो एक लूज़र है। ऋचा के इस बयान से सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोग उनके बेबाकपन की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर सोच-समझकर बोलना चाहिए।
सोशल मीडिया पर मिला लोगों का समर्थन और विरोध
ऋचा चड्ढा की पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने उनकी बात से सहमति जताई और कहा कि एक बेटी की हत्या किसी भी हालात में जायज़ नहीं ठहराई जा सकती। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि राधिका की मौत ने समाज को आईना दिखा दिया है। वहीं, कुछ लोगों ने ऋचा के “लूज़र” शब्द के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति भी जताई। उनका कहना है कि गुस्सा ज़ाहिर करना ठीक है, लेकिन शब्दों का चयन जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए, खासकर जब आप एक पब्लिक फिगर हों।
“अपराध को सही ठहराने वाले भी दोषी हैं”

13 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर राधिका यादव हत्याकांड की कड़ी निंदा की। उन्होंने खासतौर पर उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो इस अपराध को किसी भी तरह से जायज़ ठहराने की कोशिश कर रहे थे। ऋचा की यह प्रतिक्रिया राधिका की दोस्त हिमांशीखा सिंह राजपूत द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर आई थी, जिसमें राधिका के निजी संघर्षों और पारिवारिक दबावों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए।
क्या सोशल मीडिया की एक्टिविटी जान लेने की वजह हो सकती है?
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्या आज भी बेटियों की आज़ादी और उनकी पसंद कुछ लोगों को इतनी नागवार गुजरती है कि वे उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं? राधिका का इंस्टाग्राम पर रील बनाना, उसकी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का तरीका था। लेकिन उसका अंत इस वजह से हो जाना, समाज में सोच और समझ की गहराई को लेकर सवाल खड़ा करता है।
