Overview: आमिर ने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रखने पर तोड़ी चुप्पी
आमिर खान ने मजाक में अपने कुत्ते का नाम 'शाहरुख' रख दिया था। इस टिप्पणी ने न सिर्फ लोगों की भौंहें चढ़ा दी थीं, बल्कि शाहरुख खान के साथ उनके कथित कॉम्पिटिशन की आग में घी डालने का काम भी किया था।
Aamir Khan Breaks his Silence on Naming his Dog Shahrukh: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपने अतीत के एक ऐसे वाकये पर रोशनी डाली है, जिसने कभी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह वाकया था जब उन्होंने मजाक में अपने कुत्ते का नाम ‘शाहरुख’ रख दिया था। इस टिप्पणी ने न सिर्फ लोगों की भौंहें चढ़ा दी थीं, बल्कि शाहरुख खान के साथ उनके कथित कॉम्पिटिशन की आग में घी डालने का काम भी किया था।
लेकिन अब आमिर इसे अपने ‘बचकाने’ दौर की बात मानते हैं और बताते हैं कि कैसे उनके बीच का तनावपूर्ण रिश्ता पिछले कुछ सालों में एक गहरी दोस्ती में बदल गया है।
आमिर और शाहरुख की दोस्ती का सफर

इंडिया टुडे के सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप से खास बातचीत में आमिर ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, “दरअसल एक दौर था जब शाहरुख और मैं एक दूसरे के लिए काफी कुछ बोल रहे थे। शायद वो मुझसे नाखुश थे, क्योंकि मैं अपने इंटरव्यू में दूसरों के बारे में बात नहीं करता। खैर, चलिए वो सब पीछे छोड़ देते हैं। शाहरुख मेरा अच्छा दोस्त है।” उन्होंने स्वीकार किया कि जब उनके करियर की शुरुआत हुई थी, तो उनके बीच एक कॉम्पिटिशन था।
यह वो दौर था जब ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘लगान’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना रही थीं और दोनों सितारे एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे।
दोनों के बीच है मजाकिया रिश्ता
आमिर के मुताबिक, “वह 10-15 साल पहले खत्म हो गई, कम से कम मेरी तरफ से और मुझे लगता है कि उसकी तरफ से भी। यह बचकाना व्यवहार था।” उन्होंने शाहरुख के मजाकिया अंदाज का भी जिक्र किया, खासकर अवॉर्ड फंक्शन्स में। आमिर ने मुस्कुराते हुए कहा, “शाहरुख अक्सर मुझसे मजाक करता रहता है ना हर साल जब अवॉर्ड फंक्शन होता है, मैं तो जाता नहीं हूं। तो हर साल मजाक वो मुझसे करते रहते हैं।” इससे पता चलता है कि दोनों स्टार्स के बीच आज भी मजाकिया रिश्ता है।
तीनों खान के बीच है दोस्ती का रिश्ता

कभी ‘3 इडियट्स’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों के साथ परदे पर एक-दूसरे के कॉम्पिटिटर के रूप में देखे जाने वाले ये दोनों सितारे अब एक-दूसरे के साथ एक गर्मजोशी भरा रिश्ता साझा करते हैं। आमिर ने अपने तीसरे खान दोस्त, सलमान खान के साथ अक्सर अपनी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती के बारे में भी बात की है। यह बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित दोस्ती में से एक है, जो सालों से कायम है।
साथ में घंटो तक बैठते हैं तीनों खान
आमिर ने अपनी इन मुलाकातों का जिक्र करते हुए बताया, “हम अक्सर मिलने का प्लान बनाते हैं और हम कभी भी एक ड्रिंक पर नहीं रुकते। यह आमतौर पर सुबह 7 बजे तक होता है, न केवल सलमान के साथ बल्कि शाहरुख के साथ भी। ऐसा अब तक आठ से 10 बार हो चुका है।” यह बयान उनकी गहरी दोस्ती का प्रूफ है।
