Ayushi, an engineering student, has become the first finalist of Miss India 2025. Her stunning looks and confidence are grabbing everyone's attention.
Ayushi, an engineering student, has become the first finalist of Miss India 2025. Her stunning looks and confidence are grabbing everyone's attention.

Summary: इंजीनियरिंग कर रही आयुषी बनीं मिस इंडिया 2025 की पहली फाइनलिस्ट, ग्लैमरस लुक्स ने जीता दिल

आयुषी KIIT से बीटेक कर रही हैं और थर्ड ईयर में हैं। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ फैशन में भी नाम कमाया है। अब वो मिस इंडिया 2025 में हिस्सा लेंगी। उनका स्टाइल और लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Miss India Finalist Ayushi Panda: क्लासरूम से रैंप वॉक तक का सफर तय करते हुए, आयुषी पांडा ने मिस ओडिशा इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है। अब वह मिस इंडिया 2025 की रेस में भी शामिल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज़ वायरल हो रही हैं और लोग उनकी खूबसूरती और ग्रेस के दीवाने हो गए हैं। आयुषी अभी कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी से बीटेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने फैशन में भी अपनी पकड़ बनाई है। कॉलेज के दिनों से ही वह फैशन इवेंट का हिस्सा रही हैं, जहां उन्होंने अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से सभी को इम्प्रेस किया। आयुषी का वॉर्डरोब उनकी पर्सनैलिटी की तरह ही डाइनैमिक है। वह कभी वेस्टर्न आउटफिट्स में गॉर्जियस दिखती हैं तो कभी ट्रेडिशनल लुक में रॉयल टच देती हैं। हर लुक में उनका अंदाज देखते ही बनता है। तो आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स।

आयुषी ने ब्लैक और सिल्वर एंबेलिशमेंट वाली नेट फैब्रिक साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। उनका हेयरस्टाइल स्लीक पोनीटेल में है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके ओवरऑल लुक में एक बोल्ड टच दे रही है।

आयुषी का कैजुअल लुक भी उतना ही ट्रेंडी और स्टाइलिश है जितना उनका ट्रेडिशनल अवतार। उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टैंक टॉप कैरी किया है, जो उन्हें एक कूल और यूथफुल वाइब दे रहा है। उनका हेयरस्टाइल सिंपल लेकिन क्लासी पोनीटेल में है। मेकअप की बात करें तो आयुषी ने यहां भी मिनिमल अप्रोच अपनाई है। क्लीन स्किन फिनिश और हल्का बेस मेकअप उनके नैचुरल ब्यूटी को हाइलाइट करता है। जबकि रेड लिपस्टिक उनके पूरे लुक में एक पॉप कलर ऐड करती है।

आयुषी का ब्लैक शॉर्ट ड्रेस लुक ग्लैमर और सिम्पलसिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इस आउटफिट में वो ना सिर्फ स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी साफ झलकता है। ब्लैक ड्रेस का फिटिंग और नेक कि कट उनके फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करता है, जो इस लुक को पार्टी या इवनिंग आउटिंग के लिए आइडियल बनाता है। उन्होंने इस लुक में भी अपने हेयर को सिंपल पोनीटेल में स्टाइल किया है, जबकि मिनिमल मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक उनके ओवरऑल अपीयरेंस को एक स्टेटमेंट टच देती है।

रेड डीप नेक स्ट्रैपी ड्रेस में आयुषी का लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है। इस ड्रेस में वो बहुत स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लग रही हैं। उन्होंने इस लुक के साथ बोल्ड मेकअप किया है, जिसमें रेड शेड की लिपस्टिक शामिल है। बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।

ब्राउन कलर की लेटेक्स फैब्रिक वाली हाई नेक शॉर्ट ड्रेस में आयुषी का लुक काफी मॉडर्न लग रहा है। इस आउटफिट में उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है, जो लुक को और भी निखार रहा है। इस लुक के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है, जिससे उनका नैचुरल ग्लो और स्टाइल दोनों ही उभरकर सामने आ रहे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...