Online ITR
Online ITR

Summary: नकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग अब आसान: बिना गलती करें खुद से ITR File

अब सैलरीड टैक्सपेयर्स घर बैठे बिना CA की मदद के खुद ITR फाइल कर सकते हैं, पोर्टल पूरी तरह यूज़र-फ्रेंडली हो चुका है।
आवश्यक डॉक्युमेंट्स और आसान स्टेप्स के साथ समय पर ITR फाइल कर टैक्स सेविंग और रिफंड का लाभ उठाएं।

File ITR Online: अगर आपकी आय इनकम टैक्स के दायरे में आती है और आप टैक्स भरने के लिए अभी तक चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद लेते आए हैं तो इस बार से आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब पोर्टल को इतना यूज़र-फ्रेंडली और प्रोसेस को इतना सरल बना दिया है कि अब आप घर बैठे ही खुद ITR फाइल कर सकते हैं।

ITR फाइल करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • पैन और आधार कार्ड – दोनों का लिंक होना अनिवार्य है।
  • फॉर्म 16 – नौकरी करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह जरूरी होता है।
  • फॉर्म 26AS, AIS, TIS – ये फॉर्म आपकी टैक्स और फाइनेंशियल एक्टिविटी का पूरा रिकॉर्ड देते हैं।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स – रिफंड के लिए ज़रूरी हैं।
  • टैक्स सेविंग डॉक्युमेंट्स – जैसे PPF, ELSS, LIC, हेल्थ इंश्योरेंस, डोनेशन आदि।
  • होम लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट – अगर आपने घर के लिए लोन लिया है।

ITR फाइल करने की आसान प्रक्रिया

  • incometax.gov.in पर लॉगिन करें।
  • “e-File > Income Tax Return > File Income Tax Return” पर क्लिक करें।
  • असेसमेंट ईयर (जैसे AY 2025-26) चुनें और ऑनलाइन मोड सिलेक्ट करें।
  • अपनी इनकम के अनुसार ITR फॉर्म चुनें (जैसे ITR-1 Sahaj)।
  • पोर्टल द्वारा प्री-फिल्ड जानकारियों को चेक करें और जरूरत हो तो संपादित करें।
  • टैक्स कैलकुलेशन चेक करें, टैक्स बकाया हो तो Self-assessment Tax भरें।
  • फॉर्म को वैलिडेट करें, डिक्लेरेशन को चेक करें और सबमिट कर दें।
  • अंत में e-Verify करना न भूलें – आधार OTP, नेट बैंकिंग या अन्य विकल्प से।
  • e-Verification के बिना ITR फाइलिंग अधूरी मानी जाती है।

अंतिम तारीख क्या है?

सैलरीड टैक्सपेयर्स, जिनका अकाउंट ऑडिट के दायरे में नहीं आता, उनके लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 है। सरकार ने टैक्स डिडक्शन जैसे 80C और 80D के लिए अब अधिक पारदर्शिता की मांग की है, जिसके तहत प्रूफ देना जरूरी होगा।

किन लोगों को CA की जरूरत है

अगर आपकी इनकम सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी या सिंपल इन्वेस्टमेंट तक सीमित है, तो आपको किसी CA की मदद लेने की जरूरत नहीं। पोर्टल पर अब सैलरी, TDS और बैंक ब्याज की जानकारियां पहले से भरी होती हैं जिससे त्रुटियों की संभावना कम हो जाती है।

लेकिन, अगर आपकी आय के स्रोत जटिल हैं – जैसे व्यवसाय, कैपिटल गेन, विदेशी निवेश या अचल संपत्तियां – तो प्रोफेशनल सलाह लेना उचित होगा ताकि टैक्स प्लानिंग और कानूनों का सही अनुपालन हो सके।

क्या होता है ITR और क्यों जरूरी है

आयकर रिटर्न (ITR) एक आधिकारिक दस्तावेज होता है, जिसके माध्यम से आप सरकार को अपनी साल भर की कुल आय और उस पर चुकाए गए कर की जानकारी देते हैं। यह न सिर्फ टैक्स भुगतान का प्रमाण होता है, बल्कि टैक्स रिफंड पाने, बैंक लोन लेने, वीज़ा आवेदन करने और संपूर्ण वित्तीय योजना तैयार करने में भी यह दस्तावेज अहम भूमिका निभाता है।

तो आप भी इन आसन सी स्टेप्स को फॉलो कर खुद अपना ITR फाइल करें। थोड़ी-सी तैयारी और सही गाइडेंस से आप टैक्स से जुड़े अपने दायित्व पूरे कर सकते हैं – बिना किसी बाहरी सहायता के। इससे आपके पैसों की भी बचत होगी।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...