Shalini airport look: जब बात कम्फर्ट और स्टाइल की हो, तो शालिनी का एयरपोर्ट लुक एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। सिंपल लेकिन ट्रेंडी आउटफिट, स्मार्ट एक्सेसरीज़ और न्यूनतम मेकअप – ये सब मिलकर उनके लुक को बनाते हैं खास। अगर आप भी ट्रैवल करते समय स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शालिनी के फैशन सेंस से जरूर सीखें। जानिए कैसे रखें अपने एयरपोर्ट लुक को कूल, कम्फ़र्टेबल और फैशनेबल – बिल्कुल शालिनी की तरह!

