YouTube video

Shilpa Shetty cool airport look: शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपने स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक से सुर्खियों में हैं। कम्फर्ट और फैशन का बेहतरीन मेल उनके इस लुक में साफ नजर आया। ट्रेंडी आउटफिट, स्टेटमेंट सनग्लासेस और कैजुअल yet एलिगेंट अंदाज़ में शिल्पा ने यह साबित किया कि वह एयरपोर्ट फैशन की क्वीन हैं। उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज़ और परफेक्ट एक्सेसरीज़ ने इस लुक को और भी खास बना दिया।