Nia Sharma Home: टीवी की दुनिया से शुरुआत करने वाली निया शर्मा को आज हर कोई जानता है। उन्होंने कई टीवी शो से लेकर रियलिटी शो भी किए हैं। निया अपनी एक्टिंग, डांसिंग के अलावा बोल्ड लुक के लिए हमेशा सोशल मीडिया छाए सुर्खियों में रहती हैं। चाहे उनका कोई शो हो या पर्सनल अपडेट, फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बता दें कि निया शर्मा काफी शान शौकत वाली जिंदगी जीती हैं। मुंबई में खुद का घर लेना हर कलाकार का सपना होता है। निया शर्मा ने भी अपनी मेहनत और लगन के बल पर खुद का घर खरीदा।
बेहद खास है निया शर्मा का घर
दरअसल, निया शर्मा के लिए साल 2021 बेहद खास था। इसी साल वह अपने नए घर में शिफ्ट हुई थीं। निया ने अपने इस आलीशान अपार्टमेंट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो कि काफी वायरल हुईं। आपको बता दें कि निया शर्मा पिछले 11 सालों से ग्लैमर जगत में सक्रिय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा के घर की कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास बताई जाती है। निया शर्मा इस घर में अपनी मां और भाई के साथ अपने घर में रहती हैं और ये वाकई शानदार है। आइए आपको एक्ट्रेस के शानदार घर की झलक दिखाते हैं।
3 बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं निया
उनके पास एक शानदार घर से लेकर बड़ी नेटवर्थ और शानदार कार कलेक्शन भी है। निया शर्मा एक 3 बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘निया निवास’ रखा।निया शर्मा अक्सर अपने खूबसूरत घर की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
घर में कई अट्रैक्टिव जगह

निया के घर में एक शानदार सफेद डिजाइन है, जिसमें फर्श से छत तक की खिड़कियां और झूमर हैं। एंट्री गेट छोटा है, इसमें एक गहरे भूरे रंग का लकड़ी का दरवाजा है जिसके साथ पास में एक शीशा लगा हुआ है।
घर में जाते ही एक स्टाइलिश कॉफी टेबल है। इस घर में मॉर्डन झूमर, खूबसूरत बालकनी के अलावा कई ऐसे अट्रैक्टिव प्लेस हैं, जो इस घर को खास बनाता हैं।
इस तरह लिविंग एरिया सजाया
लिविंग एरिया पूरी तरह से सफेद रंग का है, जो काफी हवादार भी है। एक भूरे रंग का सोफा और एक बड़ी आलमारी उस जगह को शानदार बना रही है, साथ में एक झूमर भी है। चमचमाता सफेद संगमरमर घर के लुक को बढ़ा रहा है।

डाइनिंग स्पेस लिविंग एरिया में ही है, जिसमें सफेद गद्देदार कुर्सियों के साथ एक डाइनिंग टेबल और एक मैचिंग सफेद टेबल है। गमलों में लगे पौधे मेज पर सुंदर लग रहे हैं।
निया शर्मा न सिर्फ हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखती हैं बल्कि पूजा पाठ का भी ख्याल रखती हैं।
किचन देता है ऐसा लुक
निया शर्मा के इस नए घर की एंट्री गेट से लेकर मॉर्डन किचन तक, हर एक कोना बेहद खूबसूरत है। सुंदर कांच की रेलिंग और लकड़ी का फर्श सुंदक टच दे रहा है। किनारे पर हरे पौधे लगे हुए हैं। डेक से यहां का व्यू शानदार लग रहा है।

बेडरूम भी पूरी तरह से सफेद ही है और इसमें एक तरफ कांच की दीवारें हैं, जहां से नैचुरल लाइट आती है। बिस्तर के ठीक सामने एक बड़ा टेलीविजन रखा हुआ है।
