टॉवेल सेल्फी से छाई निया शर्मा, इन 7 बोल्ड ऑउटफिट्स से इंटरनेट पर छाई थी निया
निया अपने सिंपल आउटफिट्स से लेकर सिजलिंग बोल्ड आफटफिट्स से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। निया अपने बॉल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही, में एक्ट्रेस ने अपनी टॉवेल सेल्फी से सोशल मीडिया का पारा काफी बढ़ाया था। इस तस्वीर में निया तौलिया में लिपटी हुई नजर आ रही हैं।
Nia Sharma Bold Look: टेलीवीजन की दुनिया में एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन सेंस और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से पारा बढ़ाती हुई नजर आती हैं। निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हैं। निया अपने सिंपल आउटफिट्स से लेकर सिज़लिंग बोल्ड आफटफिट्स से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही, में एक्ट्रेस ने अपनी टॉवेल सेल्फी से सोशल मीडिया का पारा काफी बढ़ाया था। इस तस्वीर में निया तौलिया लिपटी हुई नजर आ रही हैं। निया को सोशल माडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया।
यह पहली बार नहीं है जब निया ने बोल्ड अवतार दिखाया है। इससे पहले भी वह इंटरनेट पर अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रही है।
Nia Sharma Bold Look: ऑफ़-शोल्डर ब्रालेट में ड्रामैटिक लुक
निया इस बोल्ड ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहा थी। हाई-वेस्टेड ब्लैक ट्राउज़र के साथ एक सफेद ऑफ़-शोल्डर ब्रालेट में अच्छी लग रही हैं। वही उन्होंने ड्रामैटिक आई मेकअप के साथ, अपने पूरे लुक को पूरा करने के लिए स्टेटमेंट ब्लैक हील्स को चुना है।
पेस्टल पिंक ब्रालेट में बोल्ड लुक
निया शर्मा इस आउटफिट में कमाल की लग रही हैं। उन्होंने सेक्सी पेस्टल पिंक ब्रालेट को सफेद बैगी पैंट के साथ कैरी किया हुआ हैं। निया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए खुले बालों के साथ गुलाबी रंग की स्ट्रैपी हील्स को चुना हैं।
नेट ब्लैक स्कर्ट टॉप खूबसूरती बिखेरी
इस आउटफिट में निया शर्मा का यह लुक देखते ही बन रहा था। उन्होंने इस लुक को ब्लैक ब्रालेट और मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया हैं। निया ने अपने इस लुक को जाली से ढंका हुआ हैं। वहीं निया ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक हाई हिल्स को चुना हैं।
साटन आउटफिट है अमेज़िंग
निया शर्मा अपने इस ब्लू आउटफिट में काफी हॉट लग रही थीं। उन्होंने ब्लू कलर का साटन क्रॉप टॉप पहना हुआ है,जिसे निया ने हाई-थाई स्लिट ब्लू बॉडी स्किमिंग स्कर्ट के साथ पेयर किया है। वहीं निया ने मेकअप के लिए क्लासी ब्लैक शेड्स को चुना हैं। निया ने अपने इस लुक को स्टाइलिश हील्स के साथ कंप्लीट किया है।
ब्लैक लेदर आउटफिट में छाई
ब्लैक लेदर के इस आउटफिट में निया काफी क्लासी लग रही थीं। उन्होंने आई मेकअप के लिए गोल्डन शेड्स को चुना था। निया ने गले में फ्लोरल नेकपीस को केरी किया हुआ हैं। उन्होंने अपने लुक को वाईट कलर की हाई हिल्स के साथ कंप्लीट किया हैं।
निया का ब्लू लहंगा
निया इस ब्लू कलर के आफटफिट में काफी हॉट लग रही थीं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ फ्लोइंग लहंगा निया के इस आउटफिट में चार चांद लगा रहा हैं। उन्होंने इस आउटफिट के साथ वाइट नेकपीस को केरी किया है।
ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में निया
ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में निया ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड शिमरी मेकअप से कंपलीट किया हैं। वहीं बालों को वेवी टच के साथ खुला रखा है। निया ने इस ड्रेस के साथ ग्रे हाई हिल्स को कैरी किया है।
