Fans said thank you to Babu Bhaiya
Fans said thank you to Babu Bhaiya

Overview: परेश रावल ने घुटने की चोट ठीक करने के लिए पिया अपना ही पेशाब

Paresh Rawal Drank His Own Urine: फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे हर कोई हैरान है। उन्होंने बताया कि उन्होंने घुटने की चोट को ठीक करने के लिए अपना ही पेशाब पिया। परेश रावल ने बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी।

Paresh Rawal Drank His Own Urine(Paresh Rawal News): फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे हर कोई हैरान है। उन्होंने बताया कि उन्होंने घुटने की चोट को ठीक करने के लिए अपना ही पेशाब पिया। परेश रावल ने बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी।

टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा ने उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल पहुंचाया। परेश रावल को डर था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन उनसे मिलने अस्पताल गए और उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए अपना ही पेशाब पीने की सलाह दी थी। 

एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए परेश रावल ने कहा, “जब मैं नानावटी अस्पताल में था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे। जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वे मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया।” वीरू देवगन ने उन्हें उनकी हालत देखकर एक ऐसा इलाज बताया, जिसके बारे में शायद कोई सोच भी नहीं सकता।

अजय देवगन के पिता ने दी थी सलाह

बता दें कि वीरू देवगन अजय देवगन के पिता हैं। उन्होंने ही एक्टर परेश रावल को अपना पेशाब पीने की सलाह दी थी। उनका कहना मानते हुए परेश रावल ने इसका पालन भी किया। इसके बाद जो हुआ, जो वाकई हैरान करने वाला था।

खुद का पेशाब पिया

परेश रावल ने पुराने दिनों को याद करते हुए आगे कहा, “वीरू देवगन जी ने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना ही पेशाब पीने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं। इससे आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले पेशाब पीना है। उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू नहीं खाने को कहा, जो मैंने बंद कर दिया था। उन्होंने मुझे नियमित भोजन और सुबह पेशाब पीने को कहा।” एक्टर ने अपने पेशाब को शराब की तरह पीना शुरू कर दिया। 

डॉक्टर भी हुए दंग

परेश रावल ने कहा, “मैं इसे बीयर की तरह पीऊंगा, क्योंकि अगर मुझे इसे फॉलो ही करना है, तो मैं इसे ठीक से करूंगा। मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई, तो डॉक्टर हैरान रह गए।” परेश रावल ने बताया कि जिस चोट को ठीक होने में 2 से 2.5 महीने लगते, वो केवल डेढ़ महीने में ही ठीक हो गई। डॉक्टर भी एक्स-रे में एक सफेद लाइनिंग देखकर हैरान थे, जो हड्डी की रिकवरी का संकेत दे रही थी।

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे परेश रावल

जल्दी ही परेश रावल कई शानदार प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। परेश रावल जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला में दिखाई देंगे। वह अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 में भी वापसी करेंगे। उनकी कॉमेडी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद है। उनके इन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...