Galouti Kebab Recipe
Galouti Kebab Recipe

Delhi Style Galouti Kebab Recipe: आपने अब तक कई तरह के कबाब जरूर टेस्ट किए होंगे, और हर एक का स्वाद अपने आप में अलग और खास होता है। अगर आप कभी दिल्ली गए हैं, तो वहां के गलौटी कबाब का स्वाद जरूर चखा होगा। अगर आप भी अपने घर पर दिल्ली स्टाइल गलौटी कबाब बनाना चाहते हैं, तो यह बिलकुल आसान है। आज हम आपको ऐसी रेसिपी बताएंगे जिससे आप गलौटी कबाब को एकदम दिल्ली स्टाइल में घर पर तैयार कर सकते हैं। वो भी बेहद आसान तरीक़े से। इसे आप अपने बच्चों, मेहमानों या किसी खास मौके पर बना सकते हैं। इस कबाब का मजा हरी चटनी के साथ और भी दुगना हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएं दिल्ली स्टाइल गलौटी कबाब और साथ में परोसने के लिए स्वादिष्ट हरी चटनी।

delhi style Galouti Kebab Recipe - ingredients
delhi style Galouti Kebab Recipe – ingredients

मटन कीमा
अंडा – 1
कटा हुआ प्याज – 1 
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
बारीक कटी हुई हरी मिर्च – 2
हरा धनिया – 2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
भुना बेसन – 1 चम्मच
घी या तेल
धनिया बीज – 1 चम्मच
जीरा – 1 चम्मच
काली मिर्च – 1/2 चम्मच
बड़ी इलायची – 2
छोटी इलायची – 4
लौंग – 3
दालचीनी – 1 टुकड़ा

How to make delhi style Galouti Kebab at home
How to make delhi style Galouti Kebab at home

कबाब बनाने के लिए बारीक पिसा हुआ कीमा एक बड़े बाउल में लें। इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, सभी सूखे मसाले, प्याज, बेसन, अंडा और थोड़ा घी डालें।
इसे अच्छे से मिलाकर ढक कर 3–4 घंटे के लिए फ्रिज में मैरिनेट करें।
फिर थोड़ी देर बाद एक नॉनस्टिक तवा या फ्राइंग पैन को मध्यम आंच पर गर्म करें।
तवा पर थोड़ा सा घी डालें। हाथों में थोड़ा घी लगाकर कीमे का एक छोटा भाग लें और चपटा टिक्की जैसा कबाब बना लें।
धीमी आंच पर कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें।
ध्यान रखें कि कबाब को दोनों ओर से बराबर सेंकना है, तभी स्वाद अच्छे से आएगा।

How to make green chutney for Galouti Kebab
How to make green chutney for Galouti Kebab

धनिया पत्ते – 1 कप
पुदीना पत्ते – 1/2 कप
हरी मिर्च – 2 से 3
लहसुन की कलियां – 2 से 3
अदरक – 1 टुकड़ा
नींबू का रस – 1 चम्मच
भुना जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
काला नमक – 1/2 चम्मच
सादा नमक

Chutney
How to make green chutney at home

धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, नमक, नींबू रस और भुना जीरा को मिक्सर जार में डालें।
जार में थोड़ा ठंडा पानी डालें ताकि चटनी का रंग हरा और फ्रेश बना रहे।
सामग्रियों को एकदम बारीक और स्मूद पीस लें। ज़रूरत हो तो बीच में थोड़ा और पानी डाल सकते हैं।
जब लगे कि चटनी अच्छे से पीस चुकी है तो उसे टेस्ट कर लें, नमक या मसाला कम लगे तो और मिला लें।
अब आपकी चटनी को सर्विंग बाउल में निकालें और टेस्टी गलौटी कबाब के साथ गेस्ट को सर्व करें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...