Logout Trailer: बाबिल खान और रसिका दुग्गल की आने वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म लॉगआउट इस 18 अप्रैल 2025 को ZEE5 और OTTplay Premium पर रिलीज़ हो रही है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर बढ़िया है और फिल्म देखने की इच्छा जगाता है। इस रिलीज में गांधारी दीवान और निमिषा नायर भी खास रोल में हैं। निर्देशन किया है अमित गोलानी ने।
ट्रेलर अंदाजा देता है कि फिल्म की कहानी एक युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रत्युष (बाबिल खान) पर फोकस है। इसकी ऑनलाइन प्रसिद्धि ने उसे स्टार बना दिया है। इसकी ग्लैमरस ज़िंदगी तब बुरे मोड़ पर आ जाती है जब इसका एक जुनूनी फैन इसके फोन का एक्सेस हासिल कर लेता है। यह फैन न सिर्फ बाबिल की डिजिटल ज़िंदगी को कंट्रोल करता है, बल्कि सारे निजी डेटा का गलत इस्तेमाल करके पूरी इमेज और करियर दोनों को खतरे में डाल देता है। कहानी दिखाती है कि कैसे प्रत्युष अपनी पहचान और ज़िंदगी को दोबारा पाने के लिए इस डिजिटल अंधकार से लड़ता है।
दो मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में प्रत्युष के किरदार को दिखाया गया है जो सोशल मीडिया की दुनिया में डूबा हुआ है। वह अपने फोन से चिपका रहता है, लगातार फैंस से बातचीत करता है और अपनी परफेक्ट ऑनलाइन इमेज बनाए रखता है। यह ट्रेलर एक थ्रिलिंग जर्नी को दिखाता है, जिसमें डिजिटल लत, प्रसिद्धि की कीमत और ऑनलाइन दुनिया के खतरों को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।
‘लॉगआउट’ आज के डिजिटल युग की एक अहम समस्या डिजिटल डिपेंडेंसी (डिजिटल निर्भरता) को उजागर करती है। फिल्म न केवल मौजूदा समय की चुनौतियों को दर्शाती है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि हम किस हद तक वर्चुअल दुनिया में खो चुके हैं और क्या वाकई हमारी डिजिटल ज़िंदगी सुरक्षित है? इसके लेखक बिश्वपति सरकार है, जिन्होंने कई कमाल की कहानियां लिखी हैं। वो बताते हैं, “इसे लिखना मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा। फिल्म की घटनाएं और परिस्थितियां हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी से इतनी जुड़ी हुई हैं कि यह कहानी एकदम असली लगती है। एक ऐसी डिजिटल दुनिया में फंस जाने का विचार, जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता न हो, आज के दौर की असली चिंताओं को दर्शाता है।”
इमोशनल थ्रिलर है फिल्म
बाबिल की एक पहचान और यह है कि वे मशहूर दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे हैं। बाबिल कहते हैं ”इस किरदार ने मुझे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकाला। डिजिटल दुनिया में पूरी तरह डूब जाना ठीक नहीं है। यह ऐसी जगह है जो जितनी आकर्षक है, उतनी ही खतरनाक भी है। मेरे लिए यह नया अनुभव था। एक मॉडर्न-डे इन्फ्लुएंसर का किरदार निभाना, जो वर्चुअल सफलता की जटिलताओं से जूझ रहा है, मेरे लिए एक अनोखा चैलेंज था क्योंकि रियल लाइफ में मैं इस किरदार से बिल्कुल अलग हूं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा हूं जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक है और हमारी ऑनलाइन ज़िंदगी के अंधेरे पक्ष को सामने लाती है। यह तेज़ रफ्तार और इमोशनल थ्रिलर है। आपको पता भी नहीं चलेगा कि फिल्म कब शुरू हुई और कब खत्म हो गई।”
देखें कब और कहां:
- रिलीज़ डेट: 18 अप्रैल 2025
- प्लेटफ़ॉर्म: ZEE5 और OTTplay Premium
- फिल्म की लंबाई: 1 घंटा 30 मिनट
