Raw Milk for Skin: गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा पर धूल, पसीना और सूरज की किरणों का असर साफ़ दिखाई देने लगता है। इस मौसम में त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ उसे निखारने की ज़रूरत होती है। ऐसे में कच्चा दूध एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय बनकर उभरता है। इसमें लैक्टिक एसिड, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को भीतर से साफ़ करते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं। अगर आप भी गर्मियों में बिना किसी केमिकल के चेहरे पर सुनहरी चमक पाना चाहती हैं, तो कच्चा दूध आपकी स्किन के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है। आइए जानें इसे लगाने के सही तरीके और फायदे—
कच्चा दूध
चेहरे को सबसे पहले हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि धूल और पसीना हट जाए। इसके बाद एक कॉटन बॉल को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है और डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं।
दूध और हल्दी
कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और दूध त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है, जिससे चेहरा दमकने लगता है।
दूध और बेसन
गर्मियों में टैनिंग आम समस्या है। कच्चे दूध में बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद स्क्रब करते हुए धो लें। यह उपाय टैन को धीरे-धीरे हल्का करता है और त्वचा को सॉफ्ट व ब्राइट बनाता है।
दूध और शहद
कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह मास्क त्वचा को नमी देता है और अंदर से पोषण प्रदान करता है, जिससे चेहरा चमकने लगता है। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से फर्क नज़र आता है।
दूध और नींबू का रस
कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो दूध में थोड़ा सा नींबू रस मिलाकर लगाएं। इससे कील-मुंहासे कम होंगे और त्वचा साफ़ दिखेगी।
ठंडा दूध
कच्चे दूध को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। फिर रुई की मदद से आंखों के नीचे लगाएं। दिन में एक बार यह उपाय करने से डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और आंखों के आसपास की त्वचा में जान आ जाती है।
कच्चा दूध गर्मियों में स्किन के लिए एक नैचुरल और असरदार उपाय है। इसे नियमित रूप से चेहरे पर सही तरीके से लगाने से आप बिना किसी महंगे फेशियल के गोल्डन ग्लो पा सकती हैं। बस ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल साफ़ त्वचा पर करें और कोई एलर्जी हो तो पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।
