Oily Skin Care In Summer: गर्मियां शुरू होते स्किन की समस्या भी शुरू हो जाती है। यह एक ऐसा मौसम होता है जो अपने साथ तीखी धूप, गर्म हवाएं, पसीना और चिपचिपाहट लेकर आता है। जिसकी वजह से त्वचा पर अलग-अलग तरह की समस्याएं होने लगती है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ऑयली स्किन वाले लोगों को होती है। पसीने की वजह से चेहरे पर अतिरिक्त तेल जमा हो जाता है जिस वजह से पिंपल और एक्ने जैसी समस्या हो जाती है।
ऑयली स्किन वाले लोगों को अक्सर गर्मियों में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है ताकि वह एक्ने और पिंपल जैसी समस्या से बच जाएं। यह प्रोडक्ट अगर स्किन को सूट कर जाए तो ठीक है लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में किसी केमिकल युक्त प्रोडक्ट पर भरोसा करने से बेहतर है कि नेचुरल तरीके से स्किन पर जमे हुए तेल को हटाया जाए ताकि किसी तरह की समस्या ना हो सके। आज हम कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से गर्मी के दिन में ऑइली स्किन वाले लोग अपनी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ्य बनाकर रख सकते हैं।
इस स्क्रब का करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी स्किन को ठीक तरह से स्क्रब करेंगे तो बार-बार त्वचा पर जमा होने वाला ऑयल कम होने लगेगा। इसके लिए आपको लेमन और शुगर का स्क्रब इस्तेमाल करना चाहिए।

कैसे बनाएं और लगाएं
लेमन और शुगर का स्क्रब बनाने के लिए दो चम्मच चीनी को एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिला लें। अब आपको यह पेस्ट अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर लगभग 5 मिनट तक मसाज करनी चाहिए। इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। नींबू का रस स्किन पर जमा हुए सिट्रिक एसिड को हटाने का काम करेगा। वहीं चीनी त्वचा के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएट मानी गई है।
चावल और शहद का इस्तेमाल
आप अपनी त्वचा की सुंदरता को बनाए रखने के लिए और ऑयली स्किन की समस्या से बचने के लिए चावल और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल चावल का आटा और शहद मिक्स करना होगा। इन दोनों चीजों का पेस्ट तैयार करें। अभी इस पेस्ट को आपको अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देना होगा। जब यह सुख जाए तो ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ करें। चावल स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है और शहद के इस्तेमाल से एक्स्ट्रा तेल हटेगा और स्किन मुलायम बनी रहेगी।

मुल्तानी मिट्टी है बेस्ट
गर्मियों के मौसम में अक्सर महिलाओं को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे पर करते हुए देखा जाता है। जिन लोगों की त्वचा काफी ऑयली है वह लोग मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें। यह पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अपने चेहरे पर ठीक तरह से अप्लाई करें। अब आपको इस 15 से 20 मिनट तक लगे रहने देना है।

जब यह फेस पैक सूख जाएगा तो आपको ठंडे पानी के इस्तेमाल से अपना चेहरा साफ करना है। इस फेस पैक के इस्तेमाल के तुरंत बाद आपको अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो दिखाई देगा। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को साफ करने का काम करते हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे से यह एक्स्ट्रा तेल की समस्या को कम करने का काम करती है।
