Eid Traditional Dress: ईद यानी ईद-उल-फितर मुस्लमानों का सबसे महत्वपूर्ण और खास त्योहार माना जाता है। 30 दिन के कठिन उपवास के बाद ईद को धूमधाम से सेलिब्रेट करने की तैयारी महिनों पहले शुरू हो जाती है। ये दिन खुशियों, उमंग और सजने-संवरने का होता है। इस उत्सव के दौरान पारंपरिक वस्त्र यानी ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनने का रिवाज है। हालांकि समय के साथ इन ड्रेसेस में काफी बदलाव आया है लेकिन अभी भी मुस्लिम महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस को अधिक प्राथमिता देती हैं। इन ड्रेसेस को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित किया जाता है ताकि नई जनरेशन को पुरानी परंपराओं के रुबरु कराया जा सके। ईद के मौके पर यदि आप भी अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ना चाहते हैं तो इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को अपनी वोर्डरोब का हिस्सा बनाना न भूलें।
ईद पर ट्रेडिशनल ड्रेसेस का महत्व

ईद के दौरान मुसलमानों द्वारा पहने जाने आउटफिट का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व होता है। ये कपड़े स्थानीय रीति-रिवाजों, सांस्कृतिक उत्पत्ति और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर विभाजित हैं। जो ईद की महत्वता का वर्णन करते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के पैटर्न, रंग और डिजाइन को शामिल किया जाता है। जो पीढि़यों से हस्तांतरित किए जा रहे हैं। इन कपड़ों का उपयोग प्रार्थना सेवाओं के लिए किया जाता है। साथ ही इन्हें खुशी और उत्सव का प्रतीक माना जाता है।
कफ्तान और अबाया
लेस मटेरियल के जटिल डिजाइन और पैटर्न से कफ्तान और अबाया को विशेष तौरपर ईद के लिए तैयार किया जाता है। पारंपरिक आइवरी और लेस से लेकर विभिन्न शेड्स तक हर बारीकियों को इसमें शामिल किया जाता है। पहले अबाया और कफ्तान को बिना किसी पैटर्न के मामूली काफी पोशाक के रूप में दर्शाया जाता था लेकिन अब इसमें लेस और एम्ब्रॉयड्री को जोड़कर कर आधुनिक बनाया गया है। इस ईद के मौक पर महिलाएं इस खास ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं।
पारंपरिक लहंगा
यदि ईद के मौके पर आप रॉयल लुक को अपनाना चाहते हैं तो परंपरिक लहंगे का चुनाव किया जा सकता है। इसमें क्लासिक शिल्पकला और समकालीन डिजाइन को रेशम, वेलवेट और ब्रोकेड जैसे फैब्रिक्स के साथ जोड़ा जाता है। इसे रॉयल लुक देने के लिए चमकदार सीक्वेंस, मोती और पत्थरों से सजाया जाता है। पारंपरिक लहंगों की विशेष महत्वता है जो सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित हो रही है।
पाकिस्तानी सलवार कमीज

सलवार कमीज एक महत्वपूर्ण पारंपरिक ईद एटायर है। जो परंपरा, क्लास और कंफर्ट को संयोजित करती है। इसमें पारंपरिक कढ़ाई, डिजाइन और बारीक मोतियों को शामिल किया जाता है। साथ ही इसे क्लासिक लुक देने के लिए लेस लगाई जाती है। ईद के मौके पर यदि आप ट्रेडिशनल लुक में तैयार होने का मन बना रही हैं ये तो पाकिस्तानी सलवार कमीज से बेहतर और क्या हो सकता है।
कुर्ती और शरारा
कुर्ती और शरारा सेट सबसे पुराना और बेहतरीन एटायर है जिसे मुसलिम महिलाएं सदियों से कैरी कर रही हैं। ये देखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही आरामदायक भी होता है। ईद की पार्टी में अपने लुक को चार चांद लगाने के लिए इस आउटफिट का चुनाव किया जा सकता है। शरारा ड्रेस को आकर्षक बनाने के लिए चमकदार सीक्वेंस और मोती का काम किया जाता है साथ ही इसमें बारीक लेस लगाई जाती है जो इस ड्रेस की खासियत है। इस ईद के मौके पर आप भी इन पारंपरिक ड्रेस का चुनाव कर पार्टी की रौनक बन सकती हैं।
