ऋतिक रोशन अपने एक्टिंग, डांस, अपनी पर्सनालिटी के साथ-साथ अपनी अलग लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने न सिर्फ भारत में लोकप्रियता हासिल की है बल्कि कई अन्य देशों से भी उन्होंने बहुत प्यार पाया है। आज ऋतिक रोशन की गिनती वर्ल्ड के टॉप 10 हैंडसम मैन की लिस्ट में होती है। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग और डांस से भी बहुत नाम और पैसा कमाया है। उनके डांस मूव्स सबसे यूनिक होते है और यही वजह है कि उन्हें लाखों लोगो का प्यार मिलता है।

 

वहीं ऋतिक रोशन ने अपने अभी तक के  करियर में जितना नाम कमाया है उतना ही पैसा भी कमाया है। ऋतिक की लाइफस्टाइल और उनका घर भी बहुत आलीशान है। आपको बता दें कि, ऋतिक पहले अपने पिता राकेश रोशन के घर रहते थे। पिता का घर छोड़ने के बाद वह जुहू स्थित अपने सी-फेसिंग अपार्टमेंट में अकेले रहते है। अभिनेता रितिक रोशन एक शानदार ज़िंदगी जीते हैं। जिसके चलते आज हम आपको ऋतिक रोशन के घर की तस्वीरें दिखाएंगे उनका आलीशान सा घर जिसकी सजावट देख कर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। उनका घर किसी भी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। चलिए देखते है तस्वीरें:

 

वर्क स्पेस

इस तस्वीर में आप देख सकते है कि, ऋतिक रोशन कितने कूल लग रहे है और साथ ही उनके पास की पूरी स्पेस बहुत ही आलिशान लग रही है। वहीं ऋतिक रोशन के घर के इस स्पेस में उन्होंने टेबल, कुर्सी सब बिलकुल सेट कर रखी है साथ ही पढ़ने के लिए किताबे भी रखी है। उनके घर के इस एरिया में हर एक चीज बिलकुल उन्ही की तरह परफेक्ट है। फोटोफ्रेम से लेकर बुक और गिलास पॉट से लेकर चेयर हर एक चीज शानदार है और बिलकुल परफेक्ट है जैसा होना चाहिए।

 

हॉल

ऋतिक का घर अंदर से काफी खूबसूरत है। आपको बता दें कि, घर के फर्नीचर की शॉपिंग दुबई से की गई है। ऋतिक ने अपनी पसंद के हिसाब से घर का सामान खरीदा है और यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि, उनकी चॉइस वाकई बहुत अच्छी है। वहीं इस फोटो को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि, ऋतिक कितनी साफ़-सफाई से रहना पसंद करते है। वहीं उनके घर में सोफा से लेकर कुशन तक हर एक चीज बिलकुल परफेक्ट है। ऋतिक के इस घर से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते है पर अपने घर को भी अपने घर को खूबसूरत बना सकते है।

 

सबसे अट्रैक्टिव कोना

ऋतिक रोहन के घर में हर एक चीज बखूबी बहुत अच्छी है लेकिन वहीं सबसे स्पेशल जगह की बात की जाए तो वो यह जगह है। आपको बता दें कि, ऋतिक के घर के एक हिस्से में उन्होंने बहुत ही सुन्दर तरीके से अपने बच्चो के साथ फोटोज लगाई है। यह स्पेस उनके घर का सबसे स्पेशल और अट्रैक्टिव स्पेस है। वहीं यहाँ पर उन्होंने ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन रखा है और उसी हिसाब से पैन और फ्रेम को मैच किया है। साथ ही सोफा और टेबल भी बहुत ही सुन्दर रखी गई है। 

 

बालकनी

घर की शोभा सबसे ज्यादा बालकनी से बढ़ती है और जब भी हम एक सुकून ढूँढना चाहते है तो हम बालकनी में ही सुकून मिलता है। वहीं ऋतिक रोशन की बालकनी भी बहुत ही सुन्दर है और बाहर का नजारा भी बहुत ही सुन्दर दीखता है। वहीं ऋतिक की बालकनी में बैठने और आराम करने की भी सारी सुविधाएं है। ऋतिक यहाँ आराम से बैठकर मी टाइम और फैमिली टाइम भी बिता सकते है। वहीं उनकी बालकनी में शाम के समय चाय पीने का मज़ा ही बहुत अलग होता होगा।

 

डाइनिंग टेबल

घर हम सबके जीवन का एक अहम हिस्सा है जहां हम सुकून और फुर्सत से न जाने कितनी यादें जमा करते हैं। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी एक शानदार घर हो और ऋतिक के पास ये सब है। वहीं उनका डाइनिंग टेबल भी बहुत ही अच्छी लग रही है। लैंप, टेबल, चेयर हर एक चीज बिलकुल परफेक्ट है। आप देख सकते हैं डायनिंग से लेकर पूल एरिया तक रितिक के घर का हरेक कोना आपका ध्यान आकर्षित करता है। रितिक के इस घर में हर एक चीज़ इतने करीने से रखी है कि इसे देखकर आप बस यही कह सकते हैं कि- अमेजिंग!

 

पूल टेबल

ऋतिक रोशन पूल के बहुत शौकीन है और इसी वजह से उन्होंने अपने घर में एक स्पेस में पूल टेबल भी रखी हुई है। वहीं पूल टेबल का पूरा स्पेस भी कबहुबि बहुत सुन्दर तरीके से सेट किया गया है।

 

ऋतिक-अक्षय है पडोसी

आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन पड़ोसी है। दोनों जुहू स्थित सी-फेसिंग प्राइम बीच बिल्डिंग में रहते हैं। इस बिल्डिंग के चार फ्लैट अक्षय कुमार के है। वहीं, ऋतिक का अपार्टमेंट बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है। इसका डिजाइन आर्किटेक्ट आशीष शाह ने डिजाइन किया है।

 

 

यह भी पढ़े। 
लहंगे को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आईडियाज
आपको हमारे सेलिब्रिटी हाउस के ऊपर बनाये आर्टिकल्स कैसे लगे इस पर आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें।  आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com