Maintain Intimacy
Maintain Intimacy

Maintain Intimacy: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में अक्सर कपल्स को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जब आप एक-दूसरे के साथ नहीं होते हैं तो आप कई चीजों को मिस कर जाते हैं। अपने पार्टनर को गले लगाने से लेकर कोज़ी मूवी नाइट्स को अक्सर हम एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। अमूमन लोग यह मानते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में जगह की दूरियों की वजह से इंटीमेसी बनाए रखना संभव नहीं है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। कम्युनिकेशन, क्रिएटिविटी और कंसिस्टेंसी की मदद से आप अपने रिश्ते में वह प्यार व इंटीमेसी बनाए रख सकते हैं।

रेग्युलर कॉल्स, वॉयस नोट्स और वीडियो चैट आपको जुड़े रहने में मदद करते हैं, लेकिन यह छोटी-छोटी चीज़ें हैं जो वास्तव में एक अंतर पैदा करती हैं। अमूमन लोग इंटीमेसी को सिर्फ फिजिकल इंटीमेसी तक सीमित समझते हैं, जबकि आप हरवक्त किसी को खुद के कितने करीब पाते हैं, यही वास्तव में इंटीमेसी है। भले ही आप एक दूसरे से दूर हों, लेकिन फिर भी अपने रिलेशन में रोमांस और इंटीमेसी को कायम रख सकते हैं। फ़्लर्टिंग मैसेज, वर्चुअल डेट नाइट्स, या यहां तक कि एक-दूसरे को छोटे-छोटे तोहफे भेजना भी उत्साह बढ़ा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में आप इंटीमेसी किस तरह बनाए रख सकते हैं-

अमूमन यह देखने में आता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में अक्सर दोनों पार्टनर अपने कामों में इतना बिजी हो जाते हैं कि वे एक-दूसरे के साथ सही तरह से कम्युनिकेशन भी नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से उनके बीच की इंटीमेसी कम हो जाती है। इसलिए, अपने बीच के कम्युनिकेशन को बनाए रखें।

इसके लिए आप एक रूटीन सेट करें, जब आप दोनों अपनी सुविधा के अनुसार एक-दूसरे के साथ कम्युकिनेट करें। साथ ही, हमेशा टेक्स्ट पर निर्भर न रहें। वॉयस नोट्स व वीडियो कॉल का भी सहारा लें। यह आप दोनों को एक-दूसरे के करीब आने में मदद करेगा।

यह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में इंटीमेसी बनाए रखने का एक बेहतरीन तरीका है। आप वर्चुअअल डेट्स का सहारा लें। साथ में मूवी या शो देखने के लिए ज़ूम या डिस्कॉर्ड का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप वीडियो कॉल पर एक ही डिश बनाने की कोशिश करें या फिर ऑनलाइन गेम जैसे लूडो व शतरंज आदि खेलें। 

जब आप एक-दूसरे से दूर हैं, तो इंटीमेसी को बनाए रखना मुश्किल लग सकता है, लेकिन फिर भी कुछ कोशिशें आपको एक-दूसरे के करीब नबाए रखती है। मसलन, आप अपने पार्टनर को हर बार टेक्सट करने की जगह उन्हें अपने हाथ से लिखकर लेटर दें। आप इसे उन्हें कोरियर कर सकते हैं।

जब आप उनके साथ फिजिकली रूप से करीब महसूस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनकी हूडी या परफ्यूम पहनें। इससे आपको ऐसा लगेगा कि वह आपके साथ ही हैं। अपने रिश्ते को स्पाइस अप करने के लिए एक-दूसरे को इंटीमेसी और फ्लर्टिंग से जुड़े टेक्स्ट और कॉल्स करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...