Glitter Outfit
Glitter Outfit

Glitter Outfit: शादी कभी भी हो लेकिन उसमें पहनने के लिए लहंगा और साड़ी कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते, तो चलिए देखते हैं लहंगे के लेटेस्ट डिजाइन

येलो मिरर वर्क के साथ ह्रश्वलेन लहंगा काफी सुंदर है। इसे संगीत नाइट में पहन सकते हैं।

Glitter Outfit-purple lehenga
purple lehenga

फ्लेयर दुपट्टों के साथ ये लहंगा रिसेह्रश्वशन पार्टी के लिए अच्छा विकल्प है।

Stylish Cape with Lehenga
Stylish Cape with Lehenga

इस लहंगे का डिजाइन काफी स्टाइलिश है। इस केप को आप अपनी किसी दूसरी ड्रेस के
साथ भी पेयर कर सकती हैं।

ready to wear saree
ready to wear saree

आजकल ये साड़ी काफी ट्रेंड में है। किसी वेडिंग फंक्शन के लिए ये अच्छा
विकल्प है।

high thigh slit lehenga
high thigh slit lehenga

अपनी बेस्ट फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी में इस लहंगे को पहन सकती हैं।

palazzo with top
palazzo with top

ये इंडो वेस्टर्न ड्रेस संगीत नाईट पर पहनने के लिए काफी
अच्छा विकल्प है।

lehenga with jacket
lehenga with jacket

हल्दी ठंड वाले फंक्शन में आप इस तरह की ड्रेस को चुन सकती हैं। ये पहनने में भी
आरामदायक होती हैं।

lehenga with cape
lehenga with cape

अगर आप कुछ अलग पहनने का ह्रश्वलान कर रही हैं तो इस तरह के लहंगे को खरीद
सकती हैं।