Karishma Kapoor
Karishma Kapoor Credit: Instagram/Karishma Kapoor

Karishma Kapoor Lehenga: करिश्मा कपूर का लेटेस्ट लुक यलो प्रिंटेड लहंगा सेट है, जिसमें वह फागुन के पीले सरसों जैसी सुंदर दिख रही हैं। करिश्मा के इस प्रिंटेड लहंगा लुक को देखकर हमें उनके बाकी प्रिंटेड लहंगा लुक्स भी याद आ गए। प्रिंटेड लहंगा छोटे फंक्शन में पहनने के लिए सही हैं। सिर्फ यही नहीं, आप इन्हें घर में होने वाली पूजा में भी पाहन सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं करिश्मा कपूर के 5 प्रिंटेड लहंगा लुक्स पर और सीखते हैं इन्हें स्टाइल करने के तरीके। 

यह यलो लहंगा बहुत प्यारा है, जो प्लीटेड लुक में और खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ मैचिंग यलो दुपट्टा है लेकिन इसका ब्लाउज ब्राउन के शेड में है। यह ब्लाउज ब्राउन के कई शेड में होने की वजह से बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ करिश्मा ने चोटी बनाई है और मैट गोल्ड इयररिंग्स के साथ कंगन पहने हैं। माथे पर ब्लैक बिंदी सुंदर लग रही है। 

दिवाली के मौके पर करिश्मा ने इस मरून लहंगा को पहना था, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा है। हालांकि, दुपट्टा को उन्होंने केप की तरह स्टाइल किया है, जिसे आप घर पर ही कुछ सेफ़्टी पिन की मदद से खुद भी कर सकती हैं। ब्लाउज पर सुन्दर बीड वर्क है और इसके साथ करिश्मा ने मरून और गोल्डन कलर की जूलरी पहनी है। गले में नेकलेस की लेयरिंग सुंदर दिख रही है। मरून लिपस्टिक और छोटी मरून बिंदी के साथ उन्होंने आगे से बालों को पीछे किया हुआ है। 

चेक्स डिजाइन में इस ब्लैक प्रिंटेड लहंगा की बात ही अलग है। इसके साथ करिश्मा ने डीप यू नेकलाइन ब्लाउज पहना है और दुपट्टा शीयर है। करिश्मा ने मरून लिपस्टिक लगाई है और जूड़े पर दो सफेद गुलाब लगाए हैं। 

करिश्मा का यह रेड ब्लैक प्रिंटेड लहंगा बहुत सुंदर और गॉर्जियस लुक में है। लहंगा रेड शेड और ब्लाउज के साथ दुपट्टा ब्लैक शीयर लुक में है। बोट नेकलाइन वाले ब्लाउज की स्लीवस फुल है और आगे की ओर बीड्स लगे हुए हैं। आगे के बालों का पफ बनाकर करिश्मा ने पोनीटेल बनाया है और रेड लिपस्टिक लगाई है। करिश्मा का मेकअप यहां देखने लायक है, ब्लश और आई मेकअप बहुत सुंदर है। 

करिश्मा का यह लहंगा बड़े बड़े फूलों के प्रिन्ट के साथ बहुत सुंदर है, जिस करिश्मा ने सोनम कपूर की शादी में पहना था। यह लहंगा सब्यसाची लेबल से है, जिसके साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज और लहंगा स्कर्ट से मैच करता दुपट्टा है। करिश्मा ने इसके साथ हेवी चोकर, स्टड्स और मांगटीका पहना है। पिंक लिपस्टिक और बंधे बालों में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...