कड़ाही मशरुम मसाला की स्पेशल रेसिपी लाएगी परिवार को एक दूसरे के करीब, डाइनिंग टेबल पर होगी ढेर सारी मस्ती
इस डिश को बनाने के लिए आपको किसी खास चीज़ या महंगे मसालों की जरुरत बिलकुल नहीं है। यह घर पर आसानी से तैयार हो जाता है।
Kadai Mushroom Masala: आजकल का व्यस्त जीवन और कामकाजी दिनचर्या हमें अक्सर बाहर का खाना खाने पर मजबूर कर देती है। ऐसे में, हम ज्यादातर फ़ूड ऐप्स का सहारा लेते है, क्योंकि ये सबसे आसान तरीका है जिस से हम घर बैठे आराम से बिना मेहनत किए अलग अलग तरह का खाना मंगवा सकते हैं। बेशक फ़ूड ऐप्स के सहारे हमें हर तरह की डिश मिल जाती है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है बाहर से मंगवाया हुआ ये खाना कितनी सफाई से बनाया गया होगा और ये खाना ताज़ा होगा ये उम्मीद करना तो बिलकुल बेकार है। ऐसी स्तिथि में अगर हम आपसे कहें की आपको घर बैठे , स्वादिष्ट और सेहतमंद डिश बनाने का तरीका मिल जाए तो कैसा रहेगा। चलिए अब अगले संडे या अपनी पसंद के किसी भी दिन जरूर ट्राई कीजियेगा स्पेशल फैंसी कढ़ाई मशरुम मसाला। ये ऐसा व्यंजन है, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि बनाने में भी काफी आसान है।

यह डिश आपके घर में एक फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट जैसा माहौल बना सकती है, और फ़ूड ऐप्स की छुट्टी करने में तो इसे जरा भी समय नहीं लगेगा।
संडे स्पेशल डिश

संडे को अक्सर परिवार के साथ कुछ खास और स्वाद से भरपूर खाने का दिन माना जाता है। इसलिए, संडे स्पेशल फैंसी कढ़ाई मशरुम मसाला इस दिन के लिए परफेक्ट डिश है। यह डिश आपके परिवार को एक साथ लाकर उन्हें स्वाद से भरपूर खाने का मौका देने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है। इस डिश को बनाने के लिए आपको किसी खास चीज़ या महंगे मसालों की जरुरत बिलकुल नहीं है। यह घर पर आसानी से तैयार हो जाता है।
कढ़ाई मशरुम मसाला सामग्री
मशरुम – 300 ग्राम (साफ करके कटे हुए)
प्याज – 2 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर – 3 (प्यूरी )
तेल – 3-4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
धनिया पाउडर – 2 चम्मच
जीरा – 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला – 1 चम्मच
हरी मिर्च – 2-3 ( बारीक कटी हुई)

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 2 चम्मच
हरी शिमला मिर्च – 2 (कटी हुई)
कढ़ाई मसाला – 2-3 चम्मच
हल्दी – आधा चम्मच
हरा धनिया – आधा कटोरी ( बारीक कटा हुआ )
नमक – स्वाद अनुसार
कढ़ाई मशरुम मसाला विधि
एक भारी कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरा चटकाएं।
अब इसमें कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
प्याज सुनहरा होने के बाद उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और साथ में हरी मिर्च डालकर दो से तीन सेकंड तक भूनें।

इसके बाद, टमाटर डालकर अच्छी तरह से इसे गल जाने दें फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,धनिया पाउडर और कढ़ाई मसाला डालें।
अब इस मसाले को अच्छे से भूनें। किनारे से तेल दिखने तक इसे भूनते रहें।
अब, इसमें मशरुम और शिमला मिर्च डालकर 7-8 मिनट तक पकने दें।
जब ये अच्छी तरह पाक जाए इसके बाद गरम मसाला और हरा धनिया डालकर हल्की आंच पर 2 मिनट तक फिर से पकाएं।
लीजिये तैयार है स्पेशल कढ़ाई मशरुम मसाला। इसे रोटी,नान,चावल या लच्छा पराठा के साथ परोसें।
