Woolen Skirt: मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन हर कोई फैशन करना चाहता है। ऐसे में यदि आप वेस्टर्न ड्रेस की बात करें तो इनमे आपके पास बहुत सारी डिफरेंट टाइप की ड्रेस होगी। लेकिन यदि आपके पास वूलन स्कर्ट नहीं है तो खरीद लें। वह सर्दियों में पहनी हुई बेहद सुंदर और आकर्षित नजर आती है। क्योंकि जब आप स्कर्ट के साथ उपर सुंदर सा स्वेटर या जैकेट कैरी करती है। और पैरों में स्टोकिंग और शूज तो आप लुक बेहद डिफरेंट नजर आता है। वूलन स्कर्ट में आपको बहुत सारी वैरायिटी और कलर मार्केट में मिल जाएंगी। आईए जानिए किस तरह की विंटर स्कर्ट आजकल ट्रेंड में है।
चेक वूलन स्कर्ट

सबसे ज्यादा आजकल चेक स्कर्ट पसंद की जा रही है। जब आप इन्हे पहनती है तो आपका लुक बेहद डिफरेंट नजर आता है। स्कर्ट में चैक प्रिंट में आपको बहुत सारे कलर्स मिल जाएंगे। जिनमे से ब्लैक एण्ड व्हाइट और रेड एंड ब्लैक कंट्रास्ट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही इन स्कर्ट के ऊपर आप टाइट फिट वाला स्वेटर ब्लैक या स्कर्ट में जो कलर आ रहा है उसकी मैचिंग का वियर कर सकती है। स्टोकिंग और शूज जरूर पहनें जिससे आपको ठंड भी नहीं लगेगी और आप फैशनेबल भी नजर आएगी।
ए लाइन वूलेन स्कर्ट
यदि आपको स्कर्ट में उठने बैठने में दिक्कत होती है तो आप ए लाइन स्कर्ट भी खरीद सकती है। ए लाइन स्कर्ट मे बैठने उठने में दिक्कत नहीं होती है। यदि इनमे आपको कॉमन कलर लेना है तो व्हाइट और ब्लैक तो हमेशा से ही कॉमन कलर है जो किसी भी टॉप या स्वेटर के साथ चल जाएगा। इसके अलावा इनमे बहुत से कलर्स आते है लेकिन ज्यादातर पेस्टल कलर ही आते है जो देखने में क्लासी नजर आते है। सए लाइन स्कर्ट के साथ भी आप शॉर्ट स्वेटर और जैकेट कैरी कर सकती है।
स्टेट कट स्कर्ट
वूलन स्कर्ट में सबसे ज्यादा स्ट्रेट कट स्कर्ट पसंद की जाती है। क्योंकि यह आपकी बॉडी को एक शेप देती है जिससे आप मॉर्डन नजर आती है। साथ ही इनमे आगे या पीछे एक कट या स्लीट छोटी सी दी जाती है जिससे आपको चलने में दिक्कत न हो। इनमे ज्यादातर ब्लैक कलर पसंद किया जाता है। इनके साथ अपर में क्रॉप स्टाइल स्वेटर और साथ में लोंग कोट वियर करती है तो आपका लुक बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आता है।
प्रिंटेड विद बटन स्टाइल वूलेन स्कर्ट
ये स्कर्ट प्लीटस वाली और घेरे वाली होती है। साथ ही यह शॉर्ट लेंथ में होती है। शॉर्ट लेंथ की वजह से ही यह ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है। इनमे अधिकतर कॉलेज गोइंग गर्ल्स को शॉर्ट और साथ में चेक स्कर्ट काफी पसंद आती है। ये देखने में और भी आकर्षित इसलिए नजर आती है। क्योंकि इनमे फ्रंट में बटन लगे होते है। जिससे यह बेहद मॉर्डन नजर आती है। ये बटनस गोल्डन कलर्स में बड़े साइज में होते है। जिससे आपकी स्कर्ट का लुक सभी में डिफरेंट नजर आता है। इन शॉर्ट स्कर्टस को आप स्टोकिंग साथ ही उपर स्टाइलिश वूलन टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।
