love Relationship
Love Language Credit: Istock

Love Language Understanding: प्‍यार की कोई निश्‍चित भाषा नहीं होती। कोई आंखों से अपने प्‍यार का इजहार करता है तो कोई लिख कर अपने दिल का हाल बयां करता है। प्‍यार करना तो आसान है लेकिन कई बार उसे एक्‍सप्रेस यानी जताना मुश्‍किल हो जाता है। खासकर ऐसे पार्टनर के लिए जो अपनी भावनाओं को केवल अपने तक ही सीमित रखना पसंद करते हैं। हर किसी की अपनी एक लव-लैंग्‍वेज होती है जिसे समझकर एक स्‍वस्‍थ्‍य रिश्‍ते की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए आपको अपने पार्टनर के व्‍यवहार, सं‍केत और भाषा का अध्‍ययन करने की आवश्‍यकता है। लव-लैंग्‍वेज द्वारा आप अपने पार्टनर को कैसे खुश कर सकते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है लव-लैंग्‍वेज

कैसे पहचानें लव-लैंग्‍वेज
what is love language

हर व्‍यक्ति की लव-लैंग्‍वेज अलग और यूनीक होती है। आप अपने पार्टनर से किस भाषा में बात करते हैं, वह आपके प्‍यार को कैसे समझता है ये सब लव-लैंग्‍वेज का ही हिस्‍सा है। लव-लैंग्वेज को समझना बेहद आसान है। इसमें पार्टनर का व्‍यवहार, भाषा, पोस्‍चर और प्‍यार जताने का तरीका शामिल होता है। कोई स्‍पर्श करके अपने प्‍यार का इजहार करता है तो किसी को महंगे गिफ्ट देने का शॉक होता है। आपका पार्टनर आपको कैसे खुश करता है ये उसके सामान्‍य व्‍यवहार पर निर्भर करता है।

लव-लैंग्‍वेज को इन संकेतों से समझना है आसान

लव-लैंग्‍वेज को समझने के लिए पार्टनर के संकेतों और व्‍यवहार को समझना जरूरी है।

शब्‍दों की बोली

इसमें पार्टनर के प्रति प्‍यार और प्रशंसा जैसी भावनाएं शामिल होती हैं। अपने साथी की तारीफ करना, आई लव-यू कहना या सिर्फ आई मिस यू जैसे शब्‍द ही खुशी दे सकते हैं। ये सबसे आसान लव-लैंग्‍वेज में से एक है, जिसमें आपको अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने का मौका मिलता है।

तोहफे देना

जो लोग अपनी भावनाओं को बोलकर व्‍यक्‍त नहीं कर पाते वह तोहफा देकर अपने प्‍यार का इजहार करना पसंद करते हैं। इसमें जरूरी नहीं कि वह आपको हमेशा महंगे तोहफे ही दें। वह एक गुलाब का फूल देकर भी आपको और खुद को खुश करने का प्रयास कर सकता है।

मदद करना

ये प्‍यार की ऐसी भाषा है जिसमें पार्टनर्स एक-दूसरे के बिना कुछ बोले मदद करते हैं। ये मदद किचन के कामों में, ऑफिस वर्क में या फिर बच्‍चों की परवरिश आदि में हो सकती है। यदि पार्टनर आपसे प्‍यार करता है तो वह आपका हाथ बटाने की पूरी कोशिश करेगा।

शारीरिक स्‍पर्श

ये प्‍यार की सबसे आसान और खूबसूरत भाषा है जिसमें फिजिकल टच यानी शारीरिक स्‍पर्श महत्‍वपूर्ण होता है। कंधे पर हाथ रखना, बालों और गालों को छूना, हाथ पकड़ना और गले लगना जैसे संकेत प्‍यार का प्रतीक माने जाते हैं। कुछ लोग शारीरिक स्‍पर्श द्वारा अपना प्‍यार जाहिर करना पसंद करते हैं।

समय देना

पार्टनर की ये क्‍वालिटी हर किसी को पसंद आती है। इस लव-लैग्‍वेंज में पार्टनर अपने प्रियजन के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताना पसंद करता है। वह आपके साथ समय बिताने के लिए हर वक्‍त आपके आसपास घूमते रहेंगे। आपको अटेंशन देंगे और आपकी तारीफ भी कर सकते हैं।

कैसे पहचानें पार्टनर की लव-लैंग्‍वेज

कैसे पहचानें लव-लैंग्‍वेज
How to identify your partner’s love language

अपने रिश्‍ते को मजबूत और गुणवत्‍ता प्रदान करने के लिए जरूरी है कि पार्टनर्स एक-दूसरे की लव-लैंग्‍वेज को समझें। इसे समझने के लिए इन पैटर्न को समझना आवश्‍यक है।

– सबसे पहले अपने रिश्‍ते के पैटर्न पर ध्‍यान दें। आपको अपने पार्टनर की कौन सी बात है जो सबसे अच्‍छी लगती है। उनके प्‍यार जताने का क्‍या तरीका है। इस प्रकार अध्‍ययन करने से आपको लव-लैंग्‍वेज पहचानने में मदद मिलेगी।

– अपने पार्टनर के कार्यों और प्रतिक्रियाओं का निरीक्षण करें। क्‍या वह हमेशा तोहफे देकर अपना प्‍यार जा‍हिर करता है या उसे आपके साथ समय बिताना पसंद है। इससे उनकी लव-लैंग्‍वेज का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

– आपके पार्टनर की खूबियों के बारे में अपने दोस्‍तों और परिवारजनों से पूछें। कई बार आप वह चीजें ऑब्‍जर्ब नहीं कर पाते जो दूसरे कर सकते हैं।

– अपने पार्टनर के व्‍यवहार, बात करने के अंदाज और रहन-सहन से भी उसकी लव-लैंग्‍वेज का पता लगाया जा सकता है।

लव-लैंग्‍वेज के अनुसार पार्टनर को कैसे करें खुश

कैसे पहचानें लव-लैंग्‍वेज
How to make your partner happy according to love language

बोलकर करें खुश

जो लोग अपनी बात और भावनाओं को शब्‍दों के माध्‍यम से बयां करते हैं तो उन्‍हें आप लव नोट्स दे सकते हैं। ये संचार का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाला तरीका है। यदि आपका पार्टनर अपने दिल की बात आपसे बोलकर जाहिर करता है तो आप उसके लिए लव नोट्स बना सकते हैं। जिसमें उसकी तारीफ करें, उसका आभार व्‍यक्‍त करें और बताएं कि आपके लिए वह कितना मायने रखता है। यकीन मानिए आपका लव नोट देखकर वह बेहद खुश हो जाएगा।

दें शारीरिक स्‍पर्श

सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से ही प्‍यार जाहिर नहीं किया जाता। सही तरीके और प्‍यार से छूना भी लव-लैंग्‍वेज का ही हिस्‍सा माना जाता है। यदि आपके पति को हाथ पकड़ना, छूना और आपके पास बैठना पसंद है तो उन्‍हें खुश करने के लिए आप भी उनके साथ शारीरिक स्‍पर्श का आनंद ले सकते हैं। बेवजह उनका हाथ पकड़ना, गले लगना, कंधे पर हाथ रखना या किस करने से आपका रिश्‍ता तो मजबूत होगा साथ ही अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करने का मौका भी मिल जाएगा।

दें उनका साथ

कई बार आपकी छोटी सी मदद रिश्‍ते को मजबूत बनाने का काम कर सकती है। जी हां, जो लोग दूसरों की मदद करके अपना प्‍यार जाहिर करते हैं उन्‍हें खुश करना बेहद आसान होता है। यदि आपका पार्टनर आपके साथ किचन में मदद करे या फिर बच्‍चों को संभालने में आपका साथ दे तो समझिए कि उनकी लव-लैंग्‍वेज मदद करना है। उन्‍हें खुश करने के लिए आप उनके कामों में मदद कर सकते हैं, उनके लिए नाश्‍ता बना सकते हैं या फिर कभी बालों में तेल लगा सकते हैं। आपके द्वारा किए गए छोटे-छोटे कार्य आपको उनके और करीब ले जाने में मदद करेंगे। लेकिन कार्यों को करते वक्‍त उसमें प्‍यार दर्शाना जरूरी है।

बिताएं क्‍वालिटी टाइम

अपने पार्टनर को खुश करने के लिए छोटे-छोटे एफर्ट काम आ सकते हैं।‍ यदि आपके पार्टनर को आपके साथ समय बिताना पसंद है तो आप उनके लिए योजनाएं बना सकते हैं। एक-साथ समय बिताने के लिए आप डेट पर जा सकते हैं, किचन में साथ काम कर सकते हैं, वॉक या एक्‍सरसाइज कर सकते हैं। ध्‍यान रखें इस दौरान ध्‍यान भटकाने वाली चीजें जैसे मोबाइल, लैपटॉप और टैब को दूर रखने का प्रयास करें।

दें प्‍यारभरा तोहफा

तोहफा हर किसी की कमजोरी होता है। फिर चाहे वह जन्‍मदिन का हो या फिर वैलेंटाइन डे का। कुछ लोगों को तोहफे देने और लेने का शॉक होता है। ये उनकी लव-लैंग्‍वेज का ही हिस्‍सा होता है। तोहफे देना, प्‍यार, सम्‍मान और सराहना का अहसास कराता है। यदि आपका पार्टनर आपको हर बात पर तोहफे देता है तो ये उसके प्‍यार जताने का तरीका है। उन्‍हें खुश करने के लिए छोटे-छोटे तोहफे भी कारगर साबित हो सकते हैं। आप उन्‍हें गुलाब का फूल, चॉकलेट और जरूरत का सामान तोहफे में देकर अपना प्‍यार जाहिर कर सकते हैं।