Paush Month 2024
Paush Month 2024

देखें लाल रंग के सलवार-सूट की नई डिजाइंस, पार्टी से लेकर शादी तक के लिए है बेहद खास : Red salwar suit designs

रेड कलर में आपको कई तरह के शेड्स और डिज़ाइन आसानी से मिल जाते हैं, जो आपके पार्टी वियर लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

Red Salwar Suit Designs: सूट पहनना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए हम अक्सर नए-नए फैशन ट्रेंड्स को अपनाते हैं। इन्हीं ट्रेंड्स से प्रेरित होकर हम अपने लिए डिज़ाइन चुनते हैं। बदलते फैशन के इस दौर में, कलर्स का  काफी सोच-समझकर चूज किया जाता है। खासकर, रेड कलर इन दिनों काफी फेमस हो गया है।

रेड कलर में आपको कई तरह के शेड्स और डिज़ाइन आसानी से मिल जाते हैं, जो आपके पार्टी वियर लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना सकते हैं। आइए, देखते हैं रेड कलर के सलवार-सूट की कुछ नई डिज़ाइंस और उन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स –

Also read: पार्टी वियर साड़ियों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे ये फैंसी ब्लाउज़

रेड पंजाबी सूट

Red Salwar Suit Designs
picture credit – vardan ethnic

पंजाबी स्टाइल में फेस्टिव वियर के तौर पर एक खूबसूरत रेड पंजाबी कुर्ता सेट पहना जा सकता है, जिसे पटियाला डिज़ाइन में तैयार किया गया है। इसमें मैचिंग दुपट्टा भी शामिल है। यह सेट जॉर्जेट फैब्रिक से बना है और रेगुलर फिटिंग के साथ सभी साइज में उपलब्ध है। इसमें वी-नेक स्टाइल दिया गया है और यह स्लीवलेस है। डोरी क्लोजर वाले इस सूट को आप विशेष अवसरों पर लाइट जूलरी और मेकअप के साथ पहनकर अपने लुक को और निखार सकती हैं।

शरारा सूट डिजाइन

picture credit – ajio

मार्केट में शरारा स्टाइल के कई तरह के रेडीमेड डिज़ाइन्स आसानी से मिल जाते हैं। इनमें अधिकतर गोल्डन पैच और गोटा-पट्टी वर्क वाली शॉर्ट कुर्ती के साथ हैवी शरारा और नेट का दुपट्टा शामिल होता है। इस लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप माथे पर मांग टीका और कानों में मैचिंग गोल्डन झुमके पहन सकती हैं। यह स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देता है।

पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट

Pakistani style salwar suit
picture credit – surat suits

इन दिनों पाकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस प्रकार के सूट में चौड़े घेरेदार सलवार और हैवी डिजाइनर दुपट्टों के कई खूबसूरत पैटर्न और रंग उपलब्ध हैं। इन सूटों में लेस डिज़ाइन और कढ़ाई वर्क का शानदार संयोजन देखने को मिलता है, जो इन्हें खास बनाता है।

अनारकली सूट

Anarkali Suit
picture credit – fab villa

लंबा और फ्लोई डिज़ाइन जिसमें फ्लेयर्ड बॉडी और प्लेन या एम्ब्रॉयडरी वाला फ्रंट हो सकता है। यह रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देता है। अनारकली सूट में लंबा कुर्ता होता है जो नीचे की ओर चौड़ा होता है और अक्सर फ्लोअरी या ए-लाइन शेप में डिज़ाइन किया जाता है। रेड कलर में अनारकली सूट का लुक जितना अट्रैक्टिव लगता है उतना ही यह ट्रेडिशनल दिखाई देता है। अनारकली सलवार-सूट के साथ सलवार, चूड़ीदार या लैगिंग्स के साथ पहना जा सकता है।

प्लाजो सलवार-सूट

palazzo salwar suit
picture credit – haya closet

प्लाजो सलवार-सूट एक मोर्डन और कम्फर्टेबल पहनावा है जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न फैशन का शानदार मेल है। यह पहनावा विशेष रूप से उन महिलाओं के बीच फेमस है जो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश में होती हैं। प्लाजो सलवार-सूट को मैचिंग दुपट्टे और झुमकों के साथ कैरी करें, इसके साथ ही आप हाई हील्स या जूतियां या फिर आप कोल्हापुरी चप्पल पहन सकते हैं। प्लेन पलाज़ो के साथ आप रेड कलर का सूट पहने जो आपके लुक को बहुत ही खुबसूरत दिखाता है। आपके किसी खास अवसर या डेली वियर के लिए यह एक परफेक्ट आप्शन है।

तो ये हैं रेड कलर सलवार-सूट की नई डिजाइंस जो सिंपल पार्टी से लेकर शादी तक के लिए आपको बनाएगा बहुत ही खास।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...