मनाली में शादी करने की ख़ास बात
पिछले कुछ सालों में यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी यह बहुत ही ख़ास बन गया है। लोग इस जगह पर आकर अपनी शादी रचाना और इसे यादगार बनाना पसंद करते हैं।
Destination Wedding in Manali: मनाली को दुनिया भर में अपनी ख़ूबसूरती और पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है जिसकी वजह से इस जगह पर दुनिया के कोने कोने से लोग घूमने के लिए आते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी यह बहुत ही ख़ास बन गया है। लोग इस जगह पर आकर अपनी शादी रचाना और इसे यादगार बनाना पसंद करते हैं। यदि आप भी अपनी शादी को ख़ास बनाना चाहते हैं, खूबसूरत वादियों के बीच शादी करने की चाह रखते हैं तो मनाली एक बेहतरीन विकल्प है। यहां की ठंडी हवाएं, बर्फ से ढके पहाड़ और शांति भरा माहौल आपकी शादी को और खास बना देंगे। मनाली में शादी करने की कुछ खास वजहें।
Also read: Travel : मनाली के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
बर्फ से ढकी पहाड़ियां

मनाली की सबसे बड़ी खासियत है यहां की बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी वादियां। अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी का मंडप खुले आसमान के नीचे, पहाड़ों के बीच सजे, तो मनाली एकदम सही जगह है। यहां का हर नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आपकी शादी के फोटो और वीडियो देखने लायक बन जाते हैं। सर्दियों में बर्फ़ होती है और ऐसा लगता है कि पूरे पहाड़ पर किसी ने बर्फ़ की चादर बिछा दी हो।
रोमांटिक और सुंदर माहौल
मनाली का माहौल बहुत ही शांत और रोमांटिक है। ठंडी हवाएं और प्राकृतिक सुंदरता शादी के खास पलों को और भी यादगार बना देती हैं। यहां का सुकून भरा वातावरण आपको और आपके परिवार को खुशी और आराम का एहसास कराता है। इस जगह पर आकर किसी समारोह का हिस्सा बनना ही लोगों को रोमांच से भर देता है। ऐसे में यदि आप शादी जैसा समारोह आयोजित करते हैं तो वह बहुत ही ख़ास बन जाता है।
शानदार वेन्यू और होटल

मनाली में आपको शादी के लिए कई अच्छे होटल और रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे। सोलंग वैली के खूबसूरत रिसॉर्ट्स, नदी किनारे बने लक्ज़री होटल और हेरिटेज प्रॉपर्टीज आपकी शादी को खास बनाने के लिए तैयार रहते हैं। ये वेन्यू बेहतरीन डेकोरेशन और शानदार सुविधाओं के साथ आपकी शादी को एक यादगार अनुभव बना देते हैं। इन जगहों पर आप अपने मन के मुताबिक़ वेन्यू का चुनाव कर सकते हैं।
वेडिंग के साथ घूमने का मज़ा
मनाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक शानदार जगह है। शादी के बाद आप और आपके मेहमान आस-पास की खूबसूरत जगहों जैसे रोहतांग पास, सोलंग वैली और मणिकरण का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, शादी के बाद हनीमून के लिए भी मनाली एक बेहतरीन विकल्प है। इस जगह पर सधी के साथ साथ शामिल होने वाले मेहमानों को एक ट्रिप का भी मज़ा मिल जाता है।
आसान पहुंच और बजट

मनाली तक पहुंचना बहुत आसान है। दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला जैसे बड़े शहरों से सड़क मार्ग से यह जुड़ा हुआ है। साथ ही, यहां हर बजट के हिसाब से शादी करना मुमकिन है। आप चाहें तो सिंपल शादी करें या भव्य आयोजन, मनाली में सबकुछ संभव है। जिसकी वजह से किसी के लिए भी इस जगह पर शादी करने की सहूलियत रहती है। आप अपने बजट में अपने शादी के समारोह को आयोजित कर सकते हैं।
