Bandish Bandits Season 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर म्यूजिकल ड्रामा के साथ प्यार की कहानी वाली सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीता। सीरीज में एकदम नए कान्सेप्ट के साथ मेकर्स ने दमदार कलाकारों को पेश किया था। सभी कलाकारों और सीरीज की कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ। शास्त्रीय संगीत और पॉप म्यूजिक के सुरों के बीच प्यार की कहानी को पिरोने वाली इस सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही ‘बंदिश बैंडिट्स’ का दूसरा सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला है। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर के साथ सीरीज की रिलीज डेट के साझा की है। आइए आपको बताते हैं सीरीज से जुडी डीटेल्स के बारे में।
Also read: रवि तेजा की 75वीं फिल्म का हुआ ऐलान,इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म: Ravi Teja New Movie
राधे और तमन्ना के सुरों की महफिल में घुलेंगे प्यार के रंग
‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन में संगीत घराने के राधे की संगीत साधना और अपने घराने को आगे बढाने की कोशिशें रंग लाईं। अपने दादा की विरासत को आगे बढाने के लिए और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कडी परीक्षा पास कर वो विरासत को आगे बढाने की जिम्मेदारी ले लेता है। लेकिन इस संगीत की जर्नी के बीच शहर से आई पॉप सिंगर तमन्ना की तरफ उसका झुकाव बढता है। वहीं तमन्ना जो अपनी गायकी में सुधार चाहती है वो भी राधे को पसंद करने लगती है। दोनों को जोडने वाला संगीत उनके बीच की कडी तो बनता है लेकिन प्रतिस्पर्धा प्यार पर हावी हो जाती है। अब दूसरे सीजन में उनकी म्यूजिकल जर्नी के बीच प्यार की कहानी आगे बढने वाली है। दोनों अपने अलग तरह के संगीत से चाहने वालों के दिलों में तो जगह बनाएंगे लेकिन क्या एक दूसरे के दिलों में पनपने वाले प्यार को समझ पाएंगे। राधे जो अभी लाइमलाइट में आया है वो तमन्ना के लिए प्यार को चुनेगा या नई मिली सफलता में प्यार को खो देगा। ऐसेी ही बहुत से सवालों के जवाब ‘बंदिश बैंडिट्स’ के दूसरे सीजन में देखने को मिलने वाले हैं।
दूसरे सीजन के पहले गाने में देखने को मिली क्लासिकल और पॉप की जुगलबंदी
जैसा कि आप जानते हैं कि ‘बंदिश बैंडिट्स’ म्यूजिकल ड्रामा है। तो सीरीज के प्रोमो से पहले ही उसका पहला गाना सामने आ चुका है। जिसमें राधे और तमन्ना की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। ‘घर आ माही’ गाना ए आर रहमान ने कंपोज किया है। इस गाने को शुभम शिरूले ने लिखा है। इस गाने को सिंगर दिग्विजय सिंह ने गाया है। गाने की शुरूआत शास्त्रीय संगीत के साथ होती है और फिर इसमें पॉप म्यूजिक को मिक्स किया गया है। गाने के साथ साथ इसका वीडियो भी काफी अच्छा है। इसमें राधे और तमन्ना के बीच कन्फ्यूजन और एक दूसरे के प्रति प्यार की झलक देखने को मिल रही है।
नए सितारों की भी होगी एंट्री
सीरीज में रित्विक भौमिक, शीबा चढ्ढा, अतुल कुलकर्णी, श्रेया, कुणाल रॉय कपूर और राजेश तैलंग के साथ कुछ नए सितारे भी जुडने वाले हैं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ में इस बार दिव्या दत्ता, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी रोहन गुरबक्सानी, और सौरभ नैय्यर भी नजर आएंगे। सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस को बता दें कि अमेजन प्राइम पर 13 दिसम्बर को दूसरा सीजन स्ट्रीम होने वाला है। तो इस म्यूजिकल जर्नी के लिए एक बार फिर तैयार हो जाइए।

