सलमान खान को मिली नई धमकी
'5 करोड़ रुपये न देने पर बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा'
New Threat for Salman Khan : सलमान खान अपने करीबी बाबा सिद्दीकी की मौत के दुख से उभरने की कोशिश कर रहे हैं और इस बीच सलमान खान को एक नई धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली थी और गैंग ने कहा है कि सलमान को जिंदा रहना है और दुश्मनी खत्म करना है तो 5 करोड़ रूपये देने होंगे। यह मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया था।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है कि इसे हल्के में न लें। इस मैसेज के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने और जिंदा रहने के लिए 5 करोड़ रूपये देने होंगे। पैसे नहीं दिए तो सलमान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा।
Also read: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा
हालांकि मुंबई पुलिस ने इस व्हाट्सएप मैसेज की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ महीने पर सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर भी गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई है। मुंबई पुलिस ने फेस रिक्ग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस एआई-इनेबल्ड हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं।
