सगाई पर पहनें स्टाइलिश और डिजाइनर लहंगे: Lehenga for Engagement
Lehenga for Engagement

Lehenga for Engagement: अगर आप सगाई पर पहनने के लिए लहंगा डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां 7 बेहद खूबसूरत लहंगा डिजाइन दिए जा रहे हैं।

Also read: Lehenga Designs: हल्के फैब्रिक में खूबसूरत और डिजाइनर लहंगा-चुनरी

ब्लश पिंक लहंगा 

Lehenga for Engagement
Blush Pink Lehenga

यह लहंगा दिन के सगाई एक लिए सही है। इसके ब्लाउज पर बीड्स लगे हुए हैं, जिससे रिच लुक मिल रहा है। इस तरह के लहंगा को डायमंड जूलरी के साथ पेयर करें।

सिल्वर लहंगा

अगर आप अपनी शादी में इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं और आपकी पसंद ब्लिंग है तो यह लहंगा आपके लिए ही है। इस पर मिरर वर्क भी है।

मजेंटा लहंगा 

Magenta Lehenga
Magenta Lehenga

यह खूबसूरत लहंगा सिल्वर वर्क के साथ बेजोड़ है। इस पर फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी वर्क है। वी नेक का ब्लाउज विद् बेल्ट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और मजेंटा कलर का लहंगा तो हमेशा ही सदाबहार होता है।

पर्पल लहंगा

पर्पल के दो शेड में यह लहंगा फ्लोरल कटआउट वर्क के साथ हटके लुक में है। इस पर मल्टी कलर थ्रेड एम्ब्रॉएडरी है। ये लहंगा देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।

पिंक लहंगा 

Pink Lehenga
Pink Lehenga

स्कैलप बॉर्डर ब्लाउज के साथ यह पिंक लहंगा बहुत प्यारा है। इसका दुपट्टा भी स्कैलप बॉर्डर वाला है। इस लहंगे की खास बात यह है कि इसमें एक बेल्ट भी दी गई है।

मरून लहंगा 

मरून कलर का यह लहंगा केप स्लीव्स के साथ है, जिसकी वजह से दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इस तरह का लहंगा रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट है।

बेज लहंगा 

Beige Lehenga
Beige Lehenga

बेज कलर का यह लहंगा उनके लिए सही है, जिन्हें सिम्पल और सोबर डिजाइन और कलर पसंद आते हैं।  इसके साथ आप एमराल्ड या रूबी ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।