Relationship Advice: अपने फोन का पासवर्ड मुझे क्यों नहीं बताया, वो अंजान लड़का तुम्हे देखकर क्यों मुस्कुरा रहा था या तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया, किसके साथ बिजी थे……ऐसे ही कई सवाल हैं जो दर्शाते हैं कि आपका पार्टनर जरूरत से ज्यादा शकी मिजाज का है। भरोसा और धोखा एक ही रिश्ते के दो निर्णायक कारक हैं। एक रिश्ता बना सकता है, तो दूसरा उसे बर्बाद कर सकता है। यदि पति-पत्नी के रिश्ते में ऐसे सवाल आ जाएं तो रिश्ता दम तोड़ने लगता है। रिश्ते को बनाए रखने के लिए भरोसा व विश्वास बेहद जरूरी होता है। कई बार जरूरत से ज्यादा टोकना और शक करना पार्टनर की भावनाओं को आहत कर सकता है, जो अलगाव का कारण भी बन जाता है। लेकिन आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं, तो रिश्ते को बचाने और शकी पार्टनर को डील करने के लिए प्रयास कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप अपनी किन अदाओं से अपने पार्टनर का दिल और भरोसा दोनों जीत सकते हैं।
भावनाएं करें व्यक्त

किसी भी रिश्ते में शक दीमक का काम करता है। यदि पति-पत्नी एक दूसरे पर शक करते हैं तो उनके बीच प्यार और सम्मान कम होने लगता है। इसलिए पार्टनर के शक करने की स्थिति में आप अपनी भावनाओं को जरूर व्यक्त करें। पार्टनर को बताएं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। आपके और उनके बीच किसी तीसरे की कोई जगह नहीं है। यदि आपका पार्टनर रोमांटिक है तो भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप रोमांटिक नोट या लेटर का उपयोग कर सकते हैं। आपकी इस अदा से यकीनन आपके पार्टनर का शक दूर हो जाएगा।
पार्टनर से करें बात
जितना सुनना महत्वपूर्ण है, उतना ही बोलना भी। अपने पार्टनर को अपनी भावनाओं और कार्यों के बारे में खुलकर बताएं। उन्हें अपनी बातों से विश्वास दिलाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।और जो भी कर रहे हैं दोनों की भलाई के लिए ही है। ईमानदारी से पार्टनर को अपनी खामियों के विषय में बताएं। इससे रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिल सकती है।
दें अधिक समय

कई बार पार्टनर को पर्याप्त समय न देना और बाहरी दुनिया में बिजी रहना भी शक के दायरे को बढ़ा सकता है। ऐसी स्थिति में जरूरी है के आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। आप वह बनने की कोशिश करें जैसे आप डेटिंग के दिनों में थे। उन्हें प्यार करें और भावनात्मक रूप से समर्थन दें। मोबाइल और ऑफिस वर्क से परे जब आप अपने पार्टनर को समय देंगे तो यकीनन रिश्ते में मौजूद शक की दिवार टूट जाएगी।
शक का करें इलाज
यदि आप जानते हैं कि आपका पार्टनर आपके प्रति सुरक्षात्मक है और आपको किसी और के करीब नहीं देख सकता है, तो उसकी भावनाओं की कद्र करें। छोटी-छोटी बातों को लेकर डिफेंसिव न बनें। आपके प्रति पार्टनर का ये व्यवहार उसके प्यार को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में आप उसके शक का इलाज करें। अपनी भावनाओं और सिचुएशन के बारे में बताएं। आपकी बात सुनकर यकीनन आपके पार्टनर का शक छूमंतर हो जाएगा। यदि आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं तो उनसे कोई भी बात न छुपाएं।
