बच्चे के दांतों में लगवाने जा रही हैं ब्रेसेस, तो जानें ये जरूरी बातें: Braces For Kids
Braces For Kids

ब्रेसेस लगवाने से पहले जानें ये जरूरी बातें

अगर आप भी बच्चे के दांतों में ब्रेसेस लगवाने के बारे में सोच रही हैं तो ये जरूरी बातें जरूर जान लेंI

Braces for Kids: आज के समय में बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत होना एक आम समस्‍या हैI कुछ बच्चों के बचपन से ही दांत टेढ़े-मेढ़े होते हैंI लेकिन कुछ बच्चों के दूध के दांत तो ठीक होते हैं पर जब परमानेंट दांत निकलते हैं तो वो टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं या फिर बाहर की तरफ निकल जाते हैं जो देखने में बिलकुल अच्छे नहीं लगते हैंI इसकी वजह से अपने लुक को लेकर बच्चे का आत्मविश्वास भी कम होता हैI ऐसे में दांतों में ब्रेसेस लगवाने के अलावा पेरेंट्स के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता हैI अगर आप भी बच्चे के दांतों में ब्रेसेस लगवाने के बारे में सोच रही हैं तो ये जरूरी बातें जरूर जान लेंI

Braces For Kids
which braces will be right for the child

जब आप अपने बच्चे के दांतों में ब्रेसेस लगवाने के लिए जाएँ तो सबसे पहले यह जरूर जानें कि कौन सा ब्रेसेस आपके बच्चे के लिए अच्छा होगाI ब्रेसेस कई तरह के होते है, जैसे मेटल ब्रेसेस, सेरेमिक ब्रेसेस, इन्विजिबल ब्रेसेस और लिंगग्वल ब्रेसेसI हर ब्रेसेस की अपनी खासियत होती है और अलग कीमतI इनमें से कुछ ब्रेसेस से दांत कम समय में सही हो जाते हैं तो कुछ में समय लगता हैI इसलिए आप लगवाने के पहले इसकी अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल कर लेंI   

child's age
Take care of the child’s age

जब आप अपने बच्चे के दांतों में ब्रेसेस लगवाने की प्लानिंग करें तो बच्चे की उम्र का खास रूप में ध्यान रखेंI कभी भी 10 साल से कम उम्र के बच्चे के दाँतों में ब्रेसेस ना लगवाएं, क्योंकि इस उम्र तक बच्चों के दांत निकलते रहते हैं, जिसकी वजह से अगर आप कम उम्र में ही ब्रेसेस लगवा देंगी तो उनके दांत निकलने के लिए जगह नहीं बचेगा और बच्चे को काफी ज्यादा परेशानी होगीI बेहतर यही होगा कि जब बच्चे के सारे दांत निकल जाएँ, तभी आप लगवाने का निर्णय लेंI

right time to get braces
Choose the right time to get braces

बच्चे के दांतों में ब्रेसेस लगवाने के लिए सही समय का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरूरी है, ताकि आपके बच्चे को आराम करने में लिए समय मिल सके और वह इसके लिए मानसिक रूप से भी तैयार रहेI अगर आप बच्चों के एग्जाम के आसपास लगवाती हैं तो बच्चा पढ़ाई भी अच्छे से नहीं कर पाएगा और उसे तकलीफ भी ज्यादा होगीI ब्रेसेस लगवाने के लिए आप गर्मी की छुट्टियों का चुनाव कर सकती हैं, इस समय बच्चा आराम भी कर पाएगा और डॉक्टर के साथ सिटिंग में भी कोई समस्या नहीं आएगीI

avoid food
Control yourself along with your child

जब आप अपने बच्चे के दांतों में ब्रेसेस लगवाएं तो बच्चे के साथ-साथ अपने खाने-पीने पर भी कंट्रोल करेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि आप बच्चे के सामने अच्छी-अच्छी चीजें खाएं और बच्चे को खाने के लिए मना करेंI अगर आप खाएँगी तो आपको देख कर बच्चा भी खाने की जिद करेगा, जिससे कि ब्रेसेस लगे दांतों को काफी नुकसान होगा, इसलिए खुद पर कंट्रोल रखेंI 

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...