home remedies
home remedies
 
यहां हम कुछ रोगों के घरेलू इलाज के नुस्खे दे रहे हैं। जो बहुत ही उपयोगी और कारगर हैं इन्हें बेझिझक आजमाया जा सकता है क्योंकि ये नुस्खे किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक नुकसान नहीं पहुंचाते। इन्हें आजमाइए लेकिन यदि रोग गंभीर हो तो डॉक्टर या वैद्य की सलाह अवश्य लें –
 
  1. डायबटीज में हल्दी का चूर्ण मिलाकर दूध पीना चाहिए।
  2. आंखों के नीचे काले दाग पड़ गए हों तो बादाम के तेल में शहद मिलाकर लगाने से लाभ होता है।
  3. ज्यादा हिचकी आ रहीं हो तो हींग गरम करके सूंघने से लाभ होता है।
  4. तेज बुखार में हींग पानी में घिसकर हाथ-पैरों में मलने से बुखार कम हो जाता है।
  5. दांत-दाढ़ के दर्द में तुलसी के पत्तों को मसलकर गोली बना लें और दांत के नीचे दबा लें। दर्द बंद होकर लाभ होगा।
  6. कान दर्द में सरसों के तेल में एक-दो लहसुन की कलियां डालकर गर्म कर कान में एक-दो बूंद डालें।
  7. सिर दर्द में पान को गर्म कर माथे पर रखने से जल्दी आराम मिलता है।
  8. बच्चों के पेट दर्द में हींग पानी में घिसकर उसका लेप नाभि पर लगा दें।
  9. खांसी होने पर एक कप दूध में चार-पांच काली मिर्च डालकर उबालिए और पी लीजिए। आराम मिलेगा।
  10. पेट की वायु के लिए अजवायन के साथ काला नमक पीसकर चूर्ण बना लें और सुबह-शाम खायें तो पेट की वायु पूर्णता: ठीक हो जाती है।