क्या है कहानी-

इस शो में एक छोटे से शहर देवपुर की कहानी दिखाई गई है। बड़े भैया की दुल्हनिया दो बिल्कुल अलग-अलग लोगों की प्रेम कहानी है, जिनका ताल्लुक दो अलग मानसिकताओं, बैकग्राउंड और मूल्यों से है। यह शो बड़े भैया अभिषेक (प्रियांशु) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो 14 सदस्यों के पंत परिवार में एकमात्र जिम्मेदार एवं कमाऊ सदस्य है। हालांकि, उसका परिवार बेहद आलसी है, लेकिन परिवार के सभी सदस्य काफी प्यारे हैं और उसके लिये एक परफेक्ट जीवनसाथी की तलाश में है। दुल्हन की खूबियों की बात करें तो हर सदस्य की अपनी मांगें हैं, जो भावी दुल्हन में होनी ही चाहिये। इस तरह की दुल्हन की तलाश बेहद असंभव नजर आ रही है। हालांकि, अभिषेक की जिंदगी एक नया मोड़ लेती है, जब उसकी मुलाकात खूबसूरत, बेपरवाह और जिंदादिल लड़की मीरा (नमिता) से होती है। मीरा एक रईस परिवार की बेटी है, जिसके सभी लोग उच्च पदों पर रह चुके हैं। लेकिन मीरा की कॅरियर को लेकर कोई बड़ी महत्वकांक्षा नहीं है। उसका मानना है कि लोगों को खुश रहने का लक्ष्य तय करना चाहिये, न कि उन्हें भौतिक खुशियों के पीछे भागना चाहिये। वह जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखती है। वह पंत परिवार की बहू की अपेक्षाओं से भी बिल्कुल विपरीत है।

क्या है खास-

क्या एक आई-आई -एस परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीरा पंत परिवार की मांगों की कसौटी पर खरी उतरने और परफेक्ट दुल्हनिया बनने में कामयाब हो पायेगी या फिर वह पंत परिवार के लोगों को ही पूरी तरह बदल देगी, यही है कहानी का टि्व्स्ट है।

कौन है शो की स्टारकास्ट

प्रियांशु और नमिता के अलावा रितु सेठ, सोनिया कौर, सलोनी डैनी, ऊष्मा राठौर और आशीष चतुर्वेदी जैसे चर्चित कलाकार शो में प्रमुख भूमिकायें अदा करते नजर आयेंगे।

 

प्रतिक्रियायें:
 ईवीपी एवं बिजनेस हेड(सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ),दानिश खान,ने कहा – 
‘‘बड़े भैया की दुल्हनिया एक प्यारी प्रेम कहानी है, जिसमें भारत के एक खूबसूरत हिल स्टेशन को दिखाया गया है। इसमें इस सिद्धांत को दिखाया गया है कि- जिंदगी जब साधारण होती है, तो यह खूबसूरत हो सकती है। सहज हास्य और अनूठे किरदारों से सजी इस प्रेम कहानी का लक्ष्य दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है।‘‘

प्रियांशु जोरा लीड एक्टर ने कहा
‘‘मुझे सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के नये शो बड़े भैया की दुल्हनिया का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। अपने गृह नगर- दिल्ली से प्रमोशनल ट्रिप शुरू करने का अनुभव शानदार रहा है। यह बेहद प्यारा और अनूठा कॉन्सेप्ट है और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।‘‘

 

 

 ‘बड़े भैया की दुल्हनिया‘ में अभिषेक और मीरा के साथ जुड़ें, रोज रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।