टीवी सीरियल ’24 का सीजन-2
लोगों में लोकप्रिय हो चुके टीवी सीरियल ’24 के सीजन-2 की कलर्स चैनल पर अब वापसी हो रही है। यह टीवी सीरियल अमेरिकी टीवी सीरियल का भारतीय रूपांतरण है। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर इसमें एक बार फिर आतंकवाद विरोधी यूनिट के प्रमुख जय सिंह राठौड़ की भूमिका निभाते नजर
आएंगे।

खतरों के खिलाड़ी की वापसी
खतरों के खिलाड़ी कभी पीड़ा, कभी कीड़ा की वापसी अधिक एक्शन और नए अंदाज में हो रही है। शो की शूटिंग नई जगह अर्जंटीना में होगी और इसकी मेजबानी अर्जुन कपूर करेंगे। कभी पीड़ा, कभी कीड़ा अमेरिकी टेलीविजन शो ‘फियर फैक्टर का रूपांतरण है। इसमें 14 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

सबसे बड़े कंबल का रिकार्ड
भारतीय महिलाएं सबसे बड़े कंबल का विश्व रिकार्ड तोडऩे के लिए लामबंद हो गई हैं। भारतीय महिलाओं ने चेन्नई निवासी सुभाषिनी नटराजन के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के 3377 स्क्वायर मीटर लंबे कंबल का रिकार्ड तोड़ते हुए 5000 वर्गमीटर का कंबल बनाने की योजना तैयार कर ली है। 31 जनवरी 2016 को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम चेन्नई में इस कंबल का मुआयना करेगी। भारतीय महिलाओं, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, यूरोप और न्यूजीलैंड की महिलाओं ने मदर इंडिया क्रोशे ग्रुप तैयार किया है जो कंबलों की संख्या और प्रतिभागियों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।

किड्स टैलेंट हंट
दुबई पार्क एंड रिजॉर्ट एसोशिएसन ने अपने विश्व के पहले बॉलीवुड थीम बेस्ड पार्क के लिए किड्स टैलेंट हंट प्रोग्राम की घोषणा की। इस टैलेंट हंट में डांसर,सिंगर और एक्टर आदि सहित 200 कलाकार हिस्सा लेते नजर आएंगे। इसका आयोजन वर्ष 2016 में होगा। दिल्ली, मुंबई, बंगलौर और कोलकाता आदि शहरों में इनके लिए ऑडिशन होंगे।
