अगर आप स्पोर्ट्स और ट्रैवेल लविंग हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। स्पोर्ट्स देखने के शौकीन लोगों के लिए इस बार हम एक ऐसी जगह लेकर आए हैं जहां पर आपको स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ इतिहास भी देखने को मिलेगा। अगर आप भी खेल और खिलाड़ियों में दिलचस्पी रखने वाले हैं तो भारत के कोलकाता में बने पहले स्पोर्ट्स म्यूजियम की ओर रुख कर सकते हैं। इस म्यूजियम में स्पोर्ट्स लवर्स के लिए खेल और खेल के इतिहास से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी चीज देखने को मिलेगी। देश के पहले मल्टी स्पोर्ट्स म्यूजियम में आपको खेल से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिलेगी, तो देर किस बात कि है। स्पोर्ट्स को और करीब से जानने के लिए बस आप बैग पैक करके तैयार हो जाइए –

म्यूजियम के खास आकर्षण

6700 वर्ग फुट में फैला फैनेटिक स्पोर्ट्स म्यूजियम भारत का पहला स्पोर्ट्स म्यूजियम है। यहां केएस रंजीत सिंह की लिखी हुई पुस्तक द जुबली बुक ऑफ क्रिकेट भी रखी गई है। जहां क्रिकेट की शान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के ग्लव्स को भी म्यूजियम में संग्रहित किया गया है। वहीं फुटबॉल की शान कहे जाने वाले मैसी का बूट इस म्यूजियम की शान है। 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित पुलेला गोपीचंद का रैकेट रखा हुआ है। म्यूजियम में 10 अक्टूबर 1978 को डॉन ब्रेडमैन द्वारा सिग्नेचर किया हुआ एक लेटर भी है। जिसे राफेल नडाल और रोजर फेड्रर की कैप के साथ रखा गया है।

टिकट भी है सस्ती

इसकी टिकट मात्र 100 रुपए है। स्टूडेंट्स के लिए यह सिर्फ 50 रु की ही है।