घर पर कम खर्च में बनाएं DIY कोलेजन बूस्टिंग क्रीम: DIY Collagen Boosting Cream
त्वचा में कोलेजन को बढ़ावा देने के लिए मार्केट में महंगे क्रीम खरीदने की जरूरत नही है। आप घर पर DIY कोलेजन बूस्टिंग क्रीम तैयार कर सकती है।
DIY Collagen Boosting Cream: कोलेजन एक प्रोटीन है, जो हमारी स्किन में नेचुरली मौजूद रहता है। इसकी वजह से हमारी त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है। लेकिन आजकल के खराब लाइफस्टाइल, वातावरण में प्रदूषण बढ़ा रहा है और सूरज की हानिकारक किरणों से हमारी त्वचा दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसकी वजह से त्वचा संबंधित समस्याओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन सभी की वजह से कोलेजन प्रभावित होता है। जिसके कारण कम उम्र में फाइन लाइन, रिंकल्स जैसे एजिंग जैसी तमाम समस्याएं होने लगती है। त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने के लिए आप अपनी डाइट में कोलेजन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते है। साथ ही आप कोलेजन बूस्टिंग क्रीम को भी स्किन पर अप्लाई कर सकते है। लेकिन आज कम बाजारों में महंगे- महंगे कोलेजन बूस्टिंग क्रीम मिलती है, जो सभी को खरीद पाना संभव नही होता है। इसलिए आज हम घर पर कोलेजन बूस्टिंग क्रीम बनाने के बारे में बताने वाले है, तो चलिए जानते है।
Also read: खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये 4 DIY फेस मिस्ट
DIY कोलेजन बूस्टिंग क्रीम: DIY Collagen Boosting Cream

सामग्री
- 4 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच बादाम तेल
- 1 चम्मच विटामिन ई तेल
- 1 चम्मच शहद
- 2 चम्मच कोलेजन पाउडर
इस तरह तैयार करें कोलेजन क्रीम
- कोलेजन बूस्टिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले नारियल और बादाम तेल को मेल्ट कर लें।
- मेल्ट होने के बाद इसे ठंडा कर लें। अब एक मिक्सिंग बाउल में एलोवेरा जेल, विटामिन ई तेल और शहद को अच्छी तरह से मिला लें।
- जब ये सभी चीजें अच्छे से मिला जाएं, तो इसे मेल्ट किए हुए तेल में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को तक तक मिलाते रहना है, जब तक की कंसिस्टेंसी क्रीम जैसी ना हो जाए।
- फिर इसमें 2 चम्मच कोलेजन पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। इसको अच्छे से मिलाकर इसका क्रीमी टेक्सचर तैयार कर लें। तैयार है DIY कोलेजन बूस्टिंग क्रीम। आप इसे कांच के एयर टाइट जार में स्टोर करें।
- इस DIY कोलेजन बूस्टिंग क्रीम को फ्रीज में भी स्टोर करके रख सकती है।
- इस क्रीम को लगाने से पहले अपने स्किन को अच्छे साफ करके टॉवल में टैप करके चेहरे को अच्छे से सुखा लें। फिर इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर जेंटली मसाज करें। आप इसे अपनी मॉर्निंग या इवनिंग स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती है।
त्वचा में कोलेज बूस्टिंग क्रीम किस तरह करती है काम

एलोवेरा जेल में सूदिंग प्रॉपर्टी होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ- साथ नमी भी प्रदान करता है। वहीं नारियल और बादाम तेल में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी होती है, जो स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते है। विटामिन ई त्वचा के सेल्स को पोषण प्रदान करता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी होती है, जो त्वचा के संक्रमण के खतरे को कम करता है। कोलेजन पाउडर के स्किन को मॉइश्चराइज करता है और फाइन लाइन, रिंकल जैसी त्वचा संबंधित परेशानियों को भी कम करने में मदद करता है।
