दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ के फर्स्ट लुक को देखकर उनके फैन्स जहां तारीफें करते नहीं थकते वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें दीपिका का ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया है। दरअसल इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं, और उनका लुक, गेटअप, गहने और कपड़े सभी पारंपरिक हैं। दीपिका ने इस लुक में यूनिब्रोज़ यानी जुड़ी हुई आईब्रोज़ रखा है और वो बेहद आकर्षक दिख रही हैं। 
वैसे दीपिका के पहले भी बॉलीवुड में कुछ एक हीरोइनों ने अपने कैरेक्टर को वास्तविक दिखाने के लिए यूनिब्रोज़ ट्राई किए हैं। 
 

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2009 में आई फिल्म व्हाट्स योर राशि में कैपरिकॉर्न गर्ल की भूमिका निभाते हुए यूनब्रो रखा था। फिल्म के इस सीन में प्रियंका भले ही बहुत गॉर्जियस न लग रही हों, लेकिन वो नेचुरल और इन्नोसंन्ट जरूर लग रही हैं। प्रियंका के अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बेगम जान में विद्या बालन ने भी यूनिब्रो रखा था।

इस फिल्म में विद्या का कैरेक्टर एक स्ट्रॉन्ग महिला का है और ऐसे लुक में विद्या के यूनिब्रोज़ उनके लुक में और भी स्ट्रन्थ देता है। 

वैसे अभी तक बॉलीवुड में काजोल ही एकमात्र ऐसी हिरोइन हैं जिन्होंने अपने नैचुरल यूनिब्रोज़ कभी हटाए नहीं और उनके साथ ही डेब्यू भी किया और सफल भी रहीं। काजोल को देखने के बाद ही यूनिब्रो रखने का चलन हमारे देश में बढ़ा।

काजोल के स्क्रीन पर आने के पहले तक तो जिन लड़कियों के यूनिब्रो होते थे उनका कॉन्फिडेंस लोग टोक-टोक कर कम कर देते थे, लेकिन काजोल के स्क्रीन पर छाने के बाद ये एक तरह का कॉम्प्लिमेंट बन गया। 

 

ये भी पढ़े-