सामग्री-6 पीस कैनोपीज़ (बाज़ार में उपलब्ध), मैगी, 1 पैकेट, प्याज, बारीक कटा, 4 टीस्पून, टमाटर, बारीक कटा, 4 टीस्पून, हरी मिर्च, बारीक कटी, 2 टीस्पून, हरा प्याज (सगा प्याज), बारीक कटा, 2 टीस्पून, सेज़वान सॉस, 4 टीस्पून, तलने के लिए तेल।

विधि- मैगी नूडल्स को फ्राई करके ठंडा कर लें। कैनोपीज़ को भी फ्राई या बेक कर लें। अब तली हुई मैगी में नमक, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा प्याज, सेजवान सॉस डालकर मिलाएं। इसे कैनोपीज़ में रखें और हरी धनिया से गार्निश कर सर्वे करें।