सही फेस मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने, अतिरिक्त ऑइल को हटाने में भी मदद करता है। गंदिगी और धूल-पसीने से हुए ख़राब स्किन से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका भी हैं। फेस मास्क पहनने का एक औरफायदा यह है कि आपको अपने घर में आराम से एक स्पा का आनंद ले सकते है और फ़िज़्ज़ुल के खर्चो से बच सकते है। पुरुष और महिला दोनों ही फेस मास्क का उपयोग कर इसका लाभ उठा सकते हैं। फेस मास्कहाइड्रोजेल से लेकर रबर तक, विभिन्न प्रकार से बना होता है जो हमारी स्किन को हाइड्रेट करने में सहायता करता है। आधुनिक तकनीक और नवाचार के साथ, फेशियल मास्क, शीट मास्क के साथ एक कदम आगेबढ़ गया है।

फेशियल मास्क के कई  विभिन्न फ़ायदे कुछ इस प्रकार है:

कनविनिएंट क्लींजिंग – आपके रोज़ाना फेस मास्क के कई त्वचा लाभ हैं, लेकिन उसको बनाने के लिए लिए आपको कड़ी मशकत करनी पड़ती है पहले आपको सारा सामान जुटाना पड़ता है फिर आपको नियमितरूप से उसको बना कर फेस पर लगा कर रखना होता है, मास्क के सुख जाने के बाद आपको उसे गर्म या ठन्डे पानी से अच्छे से साफ़ करना पड़ता होगा। वही दूसरी ओर शीट मास्क इस्तेमाल करने के लिए आपकोइतनी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है क्यूंकि शीट मास्क बस आपको सीधा निकाल कर अपने चेहरे पर लगाना होता है। शीट मास्क अलग-अलग पैकेज में आते हैं जो अल्ट्रा-थिन होते हैं और उन्हें  आप अपनेसाथ कही भी आसानी से ले जा सकते है।

सटीक डोज़- पारंपरिक मास्क जो आप बनाते है उसमें हम अक्सर कुछ चीज़ कम और कुछ चीज़े ज्यादा डाल कर बना देते है क्यूंकि हमे सही मात्रा के बारे में नहीं पता होता है इसलिए घरेलु मास्क हमेशा ऊपर-नीचेबन जाता है। लेकिन शीट मास्क में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है इस मास्क में हर चीज़ बहुत ही सही मात्रा डालकर बनाया जाता है। इसलिए जब आप ये इस्तेमाल करेंगे तो आप हसूस करेंगे की आपकी स्किनअल्ट्रा सॉफ्ट और स्मूथ हो गई है। जिससे की आपकी स्किन ग्लो करने लग जाती है।

रिलैक्सेशन- फेस मास्क न केवल आपकी त्वचा को बेहतर बनाता है, बल्कि वे काफी हद तक आपकी स्किन को अंदर से सुकून देता है जिससे आप काफी हल्का महसूस करने लगते है। फेस मास्क  में अक्सरकुछ सुगंधित चीज़ो का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी त्वचा को खुशबूदार कर और निखारने में आपकी मदद करता है। अगर आप एलो वेरा या रोज़ वाला मास्क इस्तेमाल करते है तो ये आपकी स्किन कोताज़गी देगा, ठंडक पहुंचकर आपको और आपकी स्किन को रिलैक्स करने में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें

बढ़ती उम्र को रोकने के लिए बेस्ट एंटी एजिंग टिप्स!

DIY: बालों को लम्बे और मुलायम बनाएं

ग्लोइंग चेहरा पाना है तो अपनाएं नारियल पानी फेस टोनर

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।