चेहरे पर इस्तेमाल करें जैतून का तेल और देखें अद्भुत फायदे : olive oil benefits for face
आईये आपको बताते हैं कि स्किन केयर के लिए आप जैतून के तेल का किस तरह से अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं
Olive Oil Benefits for Face: अक्सर हम सभी लोग यही चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं, परंतु बाहरी प्रोडक्ट त्वचा के लिए कई बार नुकसानदायक भी हो जाते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि इन्हें बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से यह हमारी त्वचा पर रिएक्ट करने लगते हैं। त्वचा की देखभाल करने के लिए अगर आप घर में मौजूद जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। तो आईये आपको बताते हैं कि स्किन केयर के लिए आप जैतून के तेल का किस तरह से अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also read : प्राइमर की जगह करें इस चीज का इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग लास्टिंग
त्वचा को ठंडक देता है जैतून का तेल

किसी भी चीज का इस्तेमाल वैसे एक्सपर्ट की सलाह लिए बिना नहीं करना चाहिए परंतु हमेशा यह कहा जाता है कि जैतून का तेल त्वचा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन में होने वाली किसी भी तरह की इन्फेक्शन और एलर्जी से राहत देने का काम करता है। यह हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और हमारी त्वचा के अंदर जाकर ठंडक पहुंचाने का काम भी करता है।
मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है जैतून का तेल

ऐसा कहा जाता है कि जैतून का तेल एक बेहतर मॉइश्चराइजर होता है। जब मौसम के अनुसार त्वचा से मॉइश्चर खत्म होने लगता है और स्किन ड्राई हो जाती है तब आप जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसका सही मात्रा में इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी त्वचा को पोषण देने का काम करता है और लंबे समय तक हमारी त्वचा मुलायम रहती है। रोजाना रात को सोने से पहले त्वचा पर जैतून का तेल लगाना चाहिए।
त्वचा को जवां रखने में मदद करता है

त्वचा में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं और कभी तो उम्र से पहले ही चेहरे पर अंजिंग साइंस जैसी झुर्रियां दिखाई देने लगती है। इसके लिए अक्सर ही हम बाहरी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं और कई बार ऐसे प्रोडक्ट ले आते हैं जो हमारी समस्या कम करने की बजाय उसे बढ़ा देता है। लेकिन अगर आप रोजाना त्वचा पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इसके जरिए आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत रहती है।
त्वचा की सफाई करने का काम करता है

रात के समय अगर आप चेहरे पर जैतून का तेल लगाकर सोते हैं तो इसके जरिए रोमछिद्र में जमा गंदगी आसान तरीके से साफ हो जाती है। यह त्वचा पर मौजूद डेड स्किन और अतिरिक्त तेल को हटाने में भी मदद करता है। इससे हमारी त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है। आप इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं।
किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले या फिर किसी भी तरह का घरेलू नुस्खा आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इससे हमें यह पता चल जाता है कि हमारी त्वचा इस पर रिएक्ट तो नहीं कर रही है क्योंकि त्वचा को नुकसान होने की संभावना भी रहती है या फिर आप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।
