कमरों से ले कर वॉशरूम तक का नज़ारा बदल देंगे ये होम डेकोर आइडियाज
अगर आप क्रिएटिविटी में रूचि रखतें हैं तो घर की दीवारों और बालकनी आदि को हिसाब से पेंट कर सकते हैं
Home Decor Ideas: दुनिया भर में चाहें हम कही भी घूम आएं, सुकून तो अपने घर में ही आ कर मिलता है, और मिले भी क्यों ना। अपने घर की एक एक चीज हम अपनी पसंद से चुनते हैं, घर में आने वाला हर सामान अपनी भावनओं से जुड़ा का होता है। घर का एक एक कोना हमें अपनी तरह से सजाना पसंद आता है, आजकल बाजार में कई तरह की चीज़ें आ गयी हैं जिनका इस्तेमाल कर के हम अपने घर को बहुत खूबसूरत और कोज़ी बना सकते हैं। अगर आप क्रिएटिविटी में रूचि रखतें हैं तो घर की दीवारों और बालकनी आदि को हिसाब से पेंट कर सकते हैं, घर में बेकार पड़े लकड़ी के टुकड़े जिन्हें हम यूँ ही कचरे में फेंक देते हैं उनका बेहतरीन इस्तेमाल अपने घर को सजाने में किया जा सकता है। इसके अलावा भी हम बहुत सी चीज़ों से अपने घर का लुक बदल सकते हैं।
आइये जानते हैं किस तरह आप अपने आशियाने को और भी सुन्दर बना सकते हैं।
Also read : 8 ऐसे फर्नीचर जिसमे आए कम जगह में ज्यादा सामान
दरवाजे के आसपास का लुक

घर के दरवाजों के आस पास की खाली जगह को क्रिएटिव तरीके से सजाया जा सकता है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। घर में बेकार पड़े लकड़ी के लम्बे टुकड़ों को पेंट कर के उसे दरवाजे के साइड में चिपका दें, और चाहें तो उनके ऊपर पैनल लाइट का इस्तेमाल करें इस तरह घर का लुक चेंज हो जाएगा। चाहें तो अपनी पसंद का पेंट ला कर अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल करें।
वॉशरूम में आर्टिफीशियल प्लांट्स

वॉशरूम घर की एक ऐसी जगह है जहां हम डेकोरेशन के बारे में काम ही सोचते हैं, लेकिन अगर थोड़ा सा ध्यान दिया जाए, तो वॉशरूम का लुक भी पूरी तरह से चेंज किया जा सकता है। वॉशबेसिन के आस पास छोटे छोटे आर्टिफीशियल प्लांट्स रखें और उनमें रंग-बिरंगी छोटे-छोटे पत्थर डाल दें, अगर आपके वॉशरूम में ज्यादा जगह है, तो इन प्लांट्स को इस तरीके से साइड में लटकाएं कि वॉशरूम का लुक ही बदल जाए। है न कमाल की ट्रिक।
किचन पर भी दें ध्यान

किचन का लुक भी बहुत आसानी से बदला जा सकता है। रिवॉल्विंग रैक्स का इस्तेमाल करें, इनमें मसाले, इलायची, लौंग, सौंफ, मिश्री आदि रखे जा सकते हैं। चाकू, चम्मच आदि रखने के लिए भी आजकल डिज़ाइनर स्टैंड्स आने लगें हैं। छोटे-छोटे कांच के बॉक्स चीज़ें रखने के लिए इस्तेमाल करें। इन सबके अलावा चीनी मिट्टी के जार, अचार, चटनी आदि रखने के लिए इनका इस्तेमाल कीजिये, इन्हें कॉउंटरटॉप पर रखकर अपने किचन को और खूबसूरत बना लेंगे।
वॉलपेपर बढ़ाएगा शान

वॉलपेपर का चलन बहुत पुराना हो चुका है। लेकिन इसका इस्तेमाल भी क्रिएटिव तरह से किया जाए तो ये भी घर की खूबसूरती बढ़ा देगा। वॉलपेपर लगाने के लिओए ऐसी जगह का चुनाव करें जहाँ आप सबसे ज्यादा समय बिताते हों, साथ में उस कमरे में रखा सामान हल्के रंग का है तो वॉलपेपर डार्क कलर का लगवाएं। डार्क कलर के सामान के साथ हल्के रंग का वॉलपेपर लगवाएं। पूरी दीवारों पर वॉलपेपर लगवाने की जगह किसी एक दीवर पर ही इसे लगवाएं इस तरह आपके रूम की शोभा काफी बढ़ जायेगी।
