मस्से भले ही किसी तरह की तकलीफ न दें लेकिन ये देखने में बहुत खराब लगते हैं ऐसे में हर कोई अपनी त्वचा से इन्हें हटाना चाहता है। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हें आजमाकर आप इन मस्सों की समस्या से निजात पा सकते हैं।
प्याज का रस
प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। सुबह शाम नियमित रूप से ये रस मस्से वाले स्थान पर लगाएं। कुछ ही दिनों में त्वचा से अनचाहे मस्से दूर हो जाएंगे।
बरगद के पत्तों का रस
बरगद का रस मस्सों पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है और मस्से झड़कर अलग हो जाते हैं।
आलू की स्लाइस
कटे हुए आलू के स्लाइस को मस्से वाले स्थान पर रगड़ें। दिन में दो तीन बार ऐसा करने से मस्से सूखकर झड़ने लगते हैं।
अलसी के बीज
अलसी के बीजों को पीस लें उसमें उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।
ऐप्पल साइडर विनेगर
थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन में लगाकर दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं। कुछ ही हफ़्तों में मस्से पूरी तरह से ग़ायब हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात के समय मस्सों पर लगाएं। सुबह पानी से धो लें, कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर आपको लाभ मिलेगा।
लहसुन
लहसुन की कली को छीलकर उसे काट लें और उसके बाद इसे मस्से की जगह पर रगड़ें। कुछ ही दिनों में मस्से सूखकर गिरने लगेंगे।
केले का छिलका
सेहत बनाने के साथ केले का छिलका आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है। इसके लिए रात में मस्से वाली जगह पर केले के छिलके को रखकर उस पर कपड़ा बांध लें। ऐसा तब तक करें जब तक मास्सा निकल न जाए।
