शो नागिन से रातों रात लोगों के घरों में और दिलों में अपनी जगह बना चुकी मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार के ऑपोज़िट फिल्म गोल्ड में नज़र आएंगी। इस फिल्म के अलावा भी मौनी के झोली में बॉलीवुड की और कई बड़ी फिल्में हैं और लगता है यही वजह है कि वो अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चाओं में नहीं रहना चाहती हैं। यही वजह है कि मौनी अब अपने सालों पुराने बॉयफ्रेंड और देवों के देव महादेव में महादेव की भूमिका निभाने वाले मोहित रैना के बारे में ये मानने की जगह की उनका ब्रेकअप हो गया, सीधे ये कह रही हैं कि हम कभी दोस्त थे ही नहीं। मजेदार बात तो ये है कि ऐसा मौनी तब कह रही हैं जब कि पहले उन्हें कई बार मोहित के साथ स्पॉट किया जा चुका है और उनके मोहित के साथ वेकेशन्स के पिक्स भी वायरल हो चुके हैं। 
मोहित और मौनी सात साल से एक दूसरे के साथ हैं मगर इन्होंने न कभी अपने रिलेशनशिप को माना और न ही ये कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। फिर इस साल के शुरूआत में पहले तो मोहित ने ये कह दिया कि उनका और मोनी के बीच कुछ नहीं और अब मौनी ने भी अपने एक इंटरव्यू में ये कहा कि वो लंबे समय से सिंगल हैं और मोहित से तो उनकी दोस्ती भी नहीं है।