आमतौर पर अपने लव लाइफ के बारे में बात नहीं करने वाले वरुण धवन अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल स्टेटस देने के मूड में नज़र आ रहे हैं। तभी अपने लंदन वेकेशन से उन्होंने अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड नताशा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है 100 पर्सेन्ट। 
बता दें, हाल ही में वरुण अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ लंदन से एक रिलैक्सिंग छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं। वैसे तो वरुण के फैन्स पहले से ये जानते हैं कि वरुण कमिटेड हैं, लेकिन वरुण कभी किसी प्लैटफॉर्म पर पहले नताशा के साथ इस तरह नहीं दिखे हैं।
 
 

💯

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on



 
उन्होंने करण जौहर के चैट शो में ये बात कही भी थी कि वो रिलेशनशिप की वजह से नताशा को चर्चाओं में लाना नहीं चाहते हैं। हालांकि बॉलीवुड के किसी भी बड़े फंक्शन में वरुण के साथ नताशा जरूर नज़र आती हैं। 
 



 
काम की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म सूई धागा में नज़र आएंगे। वो अपनी पुरानी दोस्त आलिया भट्ट के साथ  भी फिल्म कलंक के लिए काम शुरू करेंगे।