वरुण धवन की लाइफ में नताशा दलाल क्या जगह रखती हैं ये सभी को पता है, लेकिन वरुण ने अब तक कभी भी मीडिया से या अपने सोशल पोस्ट्स में नताशा के लिए ऐसा कुछ नहीं लिखा है जिससे खुद उनकी ज़बानी ये पता चले कि नताशा उनकी लाइफ में कितना महत्व रखती हैं। लेकिन हाल ही में वरुण ने एक पत्रिका को दिए अपने एक इंटरव्यू में पहली बार अपनी लेडी लव के बारे में बात की है। अपने प्यार के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि मेरी लाइप से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि मेरा पहला प्यार फिल्में हैं। इसके बाद है नताशा, मेरी फैमिली और मेरे फ्रेंड्स। मैं अपने किसी भी रिलेशनशिप को जाने देने वालों में से नहीं हूं।
वरुण ने बताया कि उन्होंने बदलापुर और अक्तूबर जैसी फिल्में नताशा और कुछ और दोस्तों के कहने पर की थी क्योंकि उन्हें ऐसी फिल्में ज्यादा पसंद है।
बात करते हुए वरुण ने बताया नताशा और उनका रिश्ता इतना पुराना है कि वो उन्हें अपने परिवार के सदस्य जैसी ही लगती है। उन्हें अच्छा लगता है कि नताशा जैसा कोई उनकी लाइफ में है जो उनकी स्टारडम के वजह से नहीं, बल्कि उनकी वजह से उनके साथ है।
